आजकल स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप एक जरूरी ऐप्लिकेशन प्लेटफॉर्म बन चुका है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल इतना बढ़ चुका है कि अब यह हमारी डेली रूटीन लाइफ का भी हिस्सा बन चुका है। इस समय करीब 2.4 बिलियन यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि लोगों की सहूलियत के लिए कंपनी इसमें नए नए फीचर्स लाती रहती है। अब वॉट्सऐप में एक नया फीचर आने जा रहा है।
दरअसल वॉट्सऐप ने करीब एक साल पहले अपने प्लेटफॉर्म में चैनल का फीचर ऐड किया था। इसमें यूजर्स इंस्टा, ट्विटर की तरह अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज और फ्रेंड्स को फॉलो करके उनकी एक्टिविटी से अपडेट रह सकते हैं। चैनल अभी एक नया प्लेटफॉर्म है इसलिए कंपनी इसमें नए नए फीचर्स को ऐड कर रही है। अब वॉट्सऐप अपने ऐप के लिए एक नया रिस्ट्रिक्शन फीचर लाने जा रहा है।
बैन होगा आपका वॉट्सऐप अकाउंट!
आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए कुछ गाइडलाइंस पेश की है। अगर आप उन गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बैन भी किया जा सकता है। वॉट्सऐप अपकमिंग रिस्ट्रिक्शन फीचर में आने वाले नियमों को अगर आप फॉलो नहीं करते तो आपके अकाउंट सीधे बैन हो सकता है।
वॉट्सऐप के अपकमिंग रिस्ट्रिक्शन फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने दी है। Wabetainfo के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Android 2.24.10.5 बीटा अपडेट से अपकमिंग ‘Account Restriction’ फीचर की जानकारी मिली है। इसके मुताबिक अगर कोई यूजर वॉट्सऐप के नियम या फिर गाइडलाइंस का उल्लंघन करता है तो उसका अकाउंट तुरंत रिस्ट्रिक्ट कर दिया जाएगा।
एक्टिविटी को ट्रैक करेगा फीचर
मान जा रहा है कि लगातार बढ़ते स्पैम और फ्रॉड वाले मैसेज को रोकने के लिए कंपनी अब एक नया फीचर ला रही है। रिस्ट्रिक्शन फीचर से अगर किसी का अकाउंट रिस्ट्रिक्ट होता है तो यूजर्स का अकाउंट पूरी तरह से बंद नहीं होगा। यूजर्स को मैसेज मिलते रहेंगे और वह उनका रिप्लाई भी कर पाएगा। हालांकि यूजर्स रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट से किसी को मैसेज नहीं कर पाएगा। अगर आप किसी को भद्दे या फिर गंदे मैसेज करते हैं या फिर आप स्पैम मैसेज को स्प्रेड करते हैं यह फीचर आटोमैटिकली आपकी एक्टिविटी को ट्रैक कर लेगा और फिर अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट कर देगा।
यह भी पढ़ें- Jio के 90 दिन वाले प्लान ने मचा दिया तहलका, सस्ते रिचार्ज में मिल रहा है बंपर डेटा पैक