Year Ender 2024: टेलीकॉम सेक्टर के लिए यह साल खास रहा है। भारत ने 5G रोल आउट में नया रिकार्ड बनाने के साथ-साथ ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाने में भी अभूतवूर्व काम किया है। दूरसंचार विभाग ने इस साल टेलीकॉल सेक्टर की उपलब्धियों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें 140 साल पुराने टेलीग्राफ एंड वायरलेस एक्ट को खत्म करना, 4G सेचुरेशन प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं। भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्यां 120 करोड़ के पार पहुंच गया है। आइए, जानते हैं इस साल टेलीकॉम सेक्टर में हुए बड़े बदलाव के बारे में...
टेलीकॉम सेक्टर के लिए खास रहा यह साल
- सरकार ने 140 साल पुराने टेलीग्राफ एंड वायरलेस एक्ट को खत्म करते हुए नए टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 को इस साल लागू किया है। इस नए टेलीकम्युनिकेशन एक्ट में मौजूदा परिवेश को देखते हुए नियम बनाए गए हैं।
- भारत दुनिया में सबसे तेज 5G रोल आउट करने वाला देश बन गया है। देश के 99 प्रतिशत जिलों में 5G की कवरेज पहुंच गई है। टेलीकॉम कंपनियों ने इस साल 4.62 लाख 5G BTS टावर लगाने का काम पूरा किया है।
- सरकार ने देश के सभी गावों तक 4G कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए 4G सेचुरेशन प्रोजेक्ट को अप्रूव किया है।
- कोच्चि से लेकर लक्ष्यद्वीप के बीच समुद्र के रास्ते सबमरिन केबल बिछाया गया ताकि 5G और फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस पहुंचाई जा सके।
- जून 2024 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्यां बढ़कर 96.96 करोड़ पहुंच गई।
- 1GB मोबाइल डेटा की कीमत भारत में 0.16 डॉलर है, जो ग्लोबल एवरेज 2.59 डॉलर के मुकाबले बेहद कम है।
- भारत में वायरलेस डेटा खपत के मामले में दुनिया को काफी पीछे छोड़ दिया है। यहां हर यूजर कम से कम 21.30GB डेटा एक महीने में खर्च करता है।
- इस साल 2.14 लाख ग्राम पंचायत को ब्राडबैंड सर्विस से जोड़ा गया है। इसके लिए 6.9 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर (OFC) बिछाई गई है।
- इस साल भारत में पहली बार वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टेंडराइजेशन असेंबली (WTSA) का आयोजन किया गया।
- नेटवर्क रीडिनेस इंडेक्स 2024 में पहली बार भारत टॉप-50 देशों में शामिल हुआ है।
- ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स 2024 में भारत टॉप पर पहुंचा।
- इन सब के अलावा टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंड फंड्स में 5G और 6G प्रोजेक्ट्स पर फोकस किया गया।
यह भी पढ़ें - Jio के करोड़ों यूजर्स को नए साल का तोहफा, महंगे रिचार्ज की टेंशन खत्म, 72 दिन वाले प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा