Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple और Samsung के बाद Slim फोन की रेस में कूदीं चीनी कंपनियां, कर रही हैं बड़ी तैयारी

Apple और Samsung के बाद Slim फोन की रेस में कूदीं चीनी कंपनियां, कर रही हैं बड़ी तैयारी

Samsung ने हाल में आयोजित गैलेक्सी इवेंट में अपने सबसे पतले फोन Galaxy S25 Edge की घोषणा की है। इसके अलावा Apple भी iPhone 17 Air लॉन्च करने की तैयारी में है। इस रेस में अब चीनी कंपनियों की एंट्री हो गई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 24, 2025 7:50 IST, Updated : Jan 24, 2025 7:50 IST
Slim Smartphones
Image Source : FILE स्लिम स्मार्टफोन

Samsung ने अपने हाल में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge को टीज किया है। वहीं, Apple भी दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन iPhone 17 Air की तैयारी कर रहा है। इन दोनों कंपनियों की नकल करते हुए अब चीनी कंपनियां भी Slim स्मार्टफोन की रेस में कूद कई हैं। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर वायरल हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo और Vivo, Xiaomi भी स्लिम स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

Galaxy S25 Edge

Samsung Galaxy S25 सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च किए हैं। ये तीनों प्रीमियम स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर समेत कई दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इस इवेंट में Samsung Galaxy S25 Slim को भी लॉन्च करने की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस फोन को लॉन्च नहीं किया। कंपनी ने अपने सबसे पतले फोन को नए नाम Galaxy S25 Edge के नाम से टीज किया है, जिसकी मोटाई 6.4mm हो सकती है। 

इस इवेंट में Samsung Galaxy S25 Edge का डिजाइन भी रिवील किया गया। सैमसंग का यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन के किसी फीचर के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने इस फोन के कुछ फीचर्स भी शेयर किए हैं। सैमसंग का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 3,786mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। 

चीनी कंपनियां कर रहीं तैयारी

इसके साथ टिप्स्टर ने यह भी बताया कि चीनी कंपनियां भी इस साल अपने Slim फोन को लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन मिड बजट रेंज में लॉन्च किए जाएंगे। Xiaomi, Vivo और Oppo के ये फोन 4,500mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकते हैं। हालांकि, चीनी कंपनियों के अपकमिंग स्लिम फोन के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। आने वाले समय में इन फोन के बारे में कई और जानकारियां भी सामने आ सकती हैं।

Apple के iPhone 17 Air या iPhone 17 Slim के बारे में भी पिछले कुछ समय से कई जानकारियां सामने आ रही हैं। एप्पल का यह आईफोन 5.8mm पतला हो सकता है। इस आईफोन को बिना फिजिकल सिम कार्ड के लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे पतला रखने के लिए केवल eSIM का इस्तेमाल कर सकती है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि एप्पल का यह सबसे पतला आईफोन चीन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Jio, Airtel, Vi पर भारी है BSNL का यह प्लान, 200 रुपये से कम में पूरे महीने की वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement