Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi का मेगा इवेंट, Redmi Pad SE, Buds 5A समेत लॉन्च हुए ये तगड़े प्रोडक्ट्स, ईजी हो जाएगी लाइफ

Xiaomi का मेगा इवेंट, Redmi Pad SE, Buds 5A समेत लॉन्च हुए ये तगड़े प्रोडक्ट्स, ईजी हो जाएगी लाइफ

Xiaomi Smarter Living 2024: शाओमी ने भारत में अपने कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। शाओमी और रेडमी के ये प्रोडक्ट्स 1,499 रुपये से लेकर 19,999 रुपये की प्राइस रेंज में उतारे गए हैं। इन स्मार्ट डिवाइसेज में कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 23, 2024 17:48 IST, Updated : Apr 23, 2024 17:48 IST
Xiaomi Smarter Living 2024
Image Source : FILE Xiaomi Smarter Living 2024

Xiaomi Smarter Living 2024: शाओमी ने आज आयोजित हुए मेगा इवेंट में अपने कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने इन स्मार्ट प्रोडक्ट्स की जानकारी शेयर की है। शाओमी ने Redmi Pad SE, Redmi Buds 5A, Xiaomi Robot Vacuum CleanerS10 और Xiaomi Garment Steamer स्मार्ट डिवाइसेज पेश किए हैं। शाओमी-रेडमी के इन स्मार्ट प्रोडक्ट्स की कीमत 1,499 रुपये से लेकर 19,999 रुपये के बीच है। आइए, जानते हैं शाओमी-रेडमी के इन स्मार्ट डिवाइसेज के बारे में...

Redmi Pad SE

रेडमी का यह टैबलेट तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB/6GB/8GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी इस टैबलेट की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसकी सेल कल यानी 24 अप्रैल 2024 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के अलावा शाओमी के आधिकारिक स्टोर पर शुरू होगी। इस टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन Graphite Grey, Lavender Purple और Mint Green में खरीद सकते हैं।

Redmi Pad SE में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें Android 13 पर बेस्ड MIUI Pad 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इस टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह टैबलेट डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है।

Redmi Buds 5A

रेडमी का यह TWS ईयरबड्स ANC यानी एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। इस ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है और इसकी सेल 29 अप्रैल को शाओमी के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जाएगी। इसके फीचर्स की बात करें तो यह ईयरबड्स 12mm बड़े ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है। रेडमी का यह बजट ईयरबड्स AI ENC, ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 24dB तक नॉइज कैंसिलेशन मिलेगा। इस ईयरबड्स में IPX4 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग, गूगल फास्ट पेयर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10

शाओमी का यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर 20,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है। इसकी खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस वैक्यूम क्लीनर की सेल 29 अप्रैल को दिन के 12 बजे Flipkart और Amazon के अलावा कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जाएगी। इसके फीचर्स की बात करें तो यह वैक्यूम क्लीनर 4,000 पास्कल के टर्बो सक्शन पावर के साथ आता है। इस स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर में मल्टीपल मैप मेमोरी और जिगजैग क्लीनिंग फीचर्स दिए गए हैं। यही नहीं, यह LDS लेजर नेविगेशन समेत कई सेंसर के साथ आता है।

Xiaomi Garment Steamer

शाओमी का यह स्मार्ट प्रोडक्ट 2,299 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसकी सेल भी 29 अप्रैल को लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जाएगी। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 1,300W का अल्ट्रा पावर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्टीमर महज 26 सेकेंड में गर्म हो जाता है। इस स्टीमर से आप हॉरिजोन्टल और वर्टिकली कपड़े प्रेस कर पाएंगे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement