Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. शाओमी के धाकड़ फोन Redmi Note 13 Pro की भारत में क्या होगी कीमत? लॉन्च से पहले लीक हुई प्राइस

शाओमी के धाकड़ फोन Redmi Note 13 Pro की भारत में क्या होगी कीमत? लॉन्च से पहले लीक हुई प्राइस

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारत में नए साल के मौके पर एक नई फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने जा रही है। शाओमी की अपकमिंग सीरीज Redmi Note 13 5G सीरीज होगी। इस सीरीज में कंपनी 200MP का कैमरा वाला फोन भी उपलब्ध होगा। इसी सीरीज में यूजर्स को दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: December 22, 2023 7:56 IST
Redmi Note 13 Series, Redmi Note 13 Pro, Redmi Note 13 Pro Price, Redmi Note 13 Pro+ Price- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रेडमी नोट 13 सीरीज में मिलेंगे दमदार फीचर्स।

नए साल की शुरूआत से ही कई टेक ब्रैंड स्मार्टफोन बाजार में धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं। इसी क्रम में पॉपुलर टेक ब्रैंड शाओमी भी जनवरी में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। शाओमी की तरफ से Redmi Note 13 5G सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी गई है। कंपनी इसे 4 जनवरी को बाजार में लॉन्च करेगी। इस सीरीज की खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को 200MP का कैमरा मिलेगा। 

Redmi Note 13 5G सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर पिछले काफी समय  से लीक्स सामने आ रही हैं लेकिन अब इस सीरीज के टॉप मॉडल Redmi Note 13 Pro+ 5G की कीमत भी सामने आ चुकी है। अगर आप Redmi Note 13 5G सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि आप इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। 

टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार Redmi Note 13 Pro+ 5G को कंपनी 32,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। यह कीमत 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की हो सकती है। बता दें कि चीन में कंपनी ने इसे 21,500 रुपये के बजट में लॉन्च किया है। अगर इसके बेस मॉडल की बात करें तो इसकी शुरूआत भारत में 25 हजार रुपये के बजट से हो सकती है। 

अगर इसके इस सीरीज के सबसे बेस मॉडल यानी Redmi Note 13 5G की कीमत की बात करें तो इसे शाओमी 15 हजार रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। ध्यान रहे कि यह कीमत लीक्स के आधार पर है। लॉन्च के बाद भारत में कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है। 

Redmi Note 13 के स्पेक्स

  1. Redmi Note 13 यानी बेस वेरिएंट की फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को  बात करें तो 6.66 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगा।
  2. डिस्प्ले पैनल OLED होगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 
  3. प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यूजर्स को इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। 
  4. परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करेगा 
  5. इसमें यूजर्स को 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो कि  33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का कैमरा होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

Redmi Note 13 Pro Plus के स्पेक्स

  1. Redmi Note 13 में भी यूजर्स को 6.67 इंच की ओएलएड पैनल के साथ डिस्प्ले मिलेगी। ।
  2. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
  3. Redmi Note 13 Pro में यूजर्स को IP68 की रेटिंग मिलेगी। 
  4. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो कि 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 
  5. Redmi Note 13 को कंपनी MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर के साथ पेश करेगी।
  6. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें यूजर्स को 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट में 16MP का कैमरा ही कंपनी दे सकती है।

यह भी पढ़ें- जनवरी में इस दिन होगा Galaxy Unpacked 2024 इवेंट, लॉन्च होंगे 3 तगड़े फोन, देखें टीजर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement