Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi ला रही है K60 Ultra किलर स्मार्टफोन, 24GB रैम के साथ 14 अगस्त को होगा लॉन्च

Redmi ला रही है K60 Ultra किलर स्मार्टफोन, 24GB रैम के साथ 14 अगस्त को होगा लॉन्च

रेडमी K60 Ultra को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ बाजार में पेश करेगी। अगर आप कम दाम में तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस कंपनी ने 1TB की बड़ी स्टोरेज उपलब्ध कराई है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 12, 2023 12:03 IST, Updated : Aug 12, 2023 12:03 IST
redmi k60 ultra, redmi k60 ultra news, redmi k60 ultra news hindi, redmi k60 ultra hindi news
Image Source : फाइल फोटो रेडमी के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

Xiaomi redmi k60 ultra Launch: शाओमी का सब ब्रैंड रेडमी 14 अगस्त को अपना धाकड़ स्मार्टफोन Redmi K60 Ultra को लॉन्च करेगी। कंपनी इस स्मार्टफोन में कई किलर फीचर्स उपलब्ध कराएं है जिससे वीवो, ओप्पो, रियलमी जैसे दूसरे ब्रैंड्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। शाओमी 14 अगस्त को अपने इवेंट में Redmi K60 Ultra के साथ Xiaomi Mix Fold 3, Pad 6 Max को भी लॉन्च कर सकती है। 

लॉन्च से पहले कंपनी की तरफ से Redmi K60 Ultra का टीचर भी रिलीज किया जा चुका है। यह 5G डिवाइस प्रीमियम लुक और डिजाइन के साथ आएगा। इसमें ग्राहकों को दो कलर वेरिएंट के ऑप्शन मिलेंगे। स्मार्टफोन के बैक पैनल में बड़े साइज में कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जो कि सर्कुलर शेप में होगा। Redmi K60 Ultra में कंपनी ने 24GB की रैम दी है जिससे यह पता चलता है कि इसमें परफॉर्मेंस काफी तगड़ी मिलने वाली है। Redmi K60 Ultra को 14 अगस्त को चीन में शाम 7 बजे लॉन्च किया जा सकता है। 

Redmi K60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Redmi K60 Ultra में ग्राहकों को OLED पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा।
  2. डिस्प्ले पैनल में 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। कंपनी इसमें PixelWorks X7 विज़ुअल प्रोसेसर का फीचर भी देगी।
  3. इस स्मार्टफोन में Dimensity 9200 Plus चिपसेट उपलब्ध कराया गया है।
  4. अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें LDDR5x 24GB रैम के साथ 1TB की बड़ी स्टोरेज देगी।
  5. अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  6. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

यह भी पढ़ें- जियो के इस रिचार्ज प्लान में जबरदस्त ऑफर, ट्रेवलिंग और फूड शॉपिंग में मिलेगी तगड़ी छूट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement