Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 11 हजार रुपये सस्ता हो गया Redmi का धाकड़ 5G फोन, खरीदने के लिए मचा हो-हल्ला

11 हजार रुपये सस्ता हो गया Redmi का धाकड़ 5G फोन, खरीदने के लिए मचा हो-हल्ला

अगर आप शाओमी के फैंस हैं तो आप आपके पास कंपनी का 5G स्मार्टफोन को सस्ते दाम में लेने का शानदार मौका है। शाओमी ने Redmi K50i 5G के दाम को काफी कम र दिया है। Redmi K50i 5G में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 26, 2023 9:28 IST, Updated : Jun 26, 2023 9:28 IST
Redmi K50i 5G price drop, Redmi K50i , Redmi K50i offer , Redmi K50i 11 thousand discount
Image Source : फाइल फोटो कंपनी ने दाम घटाने के साथ ही वेबसाइट पर प्राइस ड्रॉप का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

Xiaomi redmi k50i 5g price down : अगर आप रेडमी स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। आपके पास रेडमी का शानदार 5G स्मार्टफोन लेने का बढ़िया मौका है। शाओंमी ने अपने एक पॉपुलर स्मार्टफोन की कीमत को काफी कम कर दिया है जिसके बाद से ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में जमकर खरीदारी हो रहा है। आप भी Redmi K50i 5G को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 

आपको कि रेडमी के स्मार्टफोन काफी ड्यूरेबल होते हैं और कम दाम में कंपनी इनमें फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स देती है। यही वजह से रेडमी के स्मार्टफोन्स को भारत में जमकर पसंद किया जाता है। अभी Redmi K50i 5G पर शानदार ऑफर चल रहा है। शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यह स्मार्टफोन 31,999 रुपये में आता है लेकिन अभी यह सिर्फ 20,999 रुपये में लिया जा सकता है। कंपनी Redmi K50i 5G में सीधे 11 हजार रुपये की छूट दे रही है। 

शाओमी ने Redmi K50i 5G के प्राइस कट को लेकर ‘Price Drop Alert’ बैनर भी जारी कर दिया है। 11 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद आपको ICICI बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को शानदार स्मूथ डिस्प्ले मिल जाता है। 

Redmi K50i 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Redmi K50i 5G में आपको 6.6 इंच की FFS LCD पैनल वाला डिस्प्ले मिल जाता है। 
  2. डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10, Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है। 
  3. प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। 
  4. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है। 
  5. Redmi K50i 5G में ग्राहकों को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB + 128GB, 8GB + 256GB का ऑप्शन मिलता है। 
  6. इसमें तीन कलर फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक ऑप्शन मौजूद हैं। 
  7. Redmi K50i 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का और सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

यह भी पढ़ें- Jio का Super Saving Plan, 400 रुपये से कम में 3 महीने होगी अनलिमिटेड बात, साथ में डेटा का भी ऑफर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement