Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi Pad 6 की सेल हुई Live, फर्स्ट सेल में ही मिल रहा 6000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर

Xiaomi Pad 6 की सेल हुई Live, फर्स्ट सेल में ही मिल रहा 6000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर

Xiaomi Pad 6 की सेल अमेजन पर शुरू हो चुकी है। अगर आप कम दाम में एक धांसू फीचर्स वाला टैबलेट तलाश रहे हैं तो शाओमी का यह टैबलेट आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा। कंपनी ने लो बजट में के प्रीमियम क्लास टैबलेट लॉन्च किया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 22, 2023 14:28 IST, Updated : Jun 22, 2023 14:32 IST
Xiaomi Pad 6, xiaomi, Xiaomi Pad 6 Price in India
Image Source : फाइल फोटो फर्स्ट सेल में कंपनी ग्राहकों को इस टैबलेट डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है।

Xiaomi Pad 6 Sale in India: शाओमी ने हाल ही में भारतीयों के लिए Xiaomi Pad 6 को लॉन्च किया था। अभी तक यह टैबलेट सेल के लिए उपलब्ध नहीं था लेकिन अब इसकी सेल लाइव हो चुकी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसकी सेल लाइव हो गई है। अगर आप एक नया टैबलेट लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है क्योंकि इस नए टैबलेट के फर्स्ट सेल में कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसमें कंपनी ने 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है। 

Xiaomi Pad 6 की कीमत

 

Xiaomi Pad 6 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 6GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाला है जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का है। 6GB वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये हैं जबकि वहीं 8Gb वारे वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। अगर आप इस डिवाइस को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको फ्लैट 3000 का डिस्काउंट मिल जाएगा। 

शाओमी ग्राहकों को Xiaomi Pad 6 में एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। अगर आप इसे अपने पुराने डिवाइस से एक्सचेंज करते हैं तो आपको 3000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। इस तरह से आप इस रिसेंट लॉन्च मिडरेंज टैबलेट को 6 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। 

Xiaomi Pad 6  के स्पेसिफिकेशन्स

  1. शाओमी ने Pad 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 का प्रोसेसर दिया है। 
  2. बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 650 GPU भी मिलता है। 
  3. Xiaomi Pad 6 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है।
  4. इसमें ग्राहकों को 11 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 
  5. स्क्रीन की ब्राइटनेस 550 निट्स तक जाती और यह HDR 10 व डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है। 
  6. इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. Xiaomi Pad 6  में 8840mAh की बैटरी दी गई है और इसमें 33 W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिय गया है। 
  8. कंपनी ने इसमें टाइप सी ऑडियो पोर्ट का सपोर्ट भी दिया है। 
  9. यह दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें ब्लू और ग्रेफाइड कलर का ऑप्शन है। 

यह भी पढ़ें- 2,50,000 से ज्यादा फोटो फोन में हो जाएंगी सेव, Realme लॉन्च करने वाला है धाकड़ स्मार्टफोन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement