Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi A2 और A2+ फोन्स, 3 कैमरे और 5000mAh की बैटरी, जानें डिटेल्स

Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi A2 और A2+ फोन्स, 3 कैमरे और 5000mAh की बैटरी, जानें डिटेल्स

यह दोनों स्मार्टफोन ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट हैं जिनका बजट 10 हजार से कम है। जो लोग नेट सर्फिंग कम करते हैं और सिर्फ कॉल ज्यादा करना होता है वे इन दोनों स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं। शाओमी ने लो बजट में यूजर्स को वे सभी फीचर्स दिए हैं जिनकी जरूरत एक लो बजट स्मार्टफोन में होती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 27, 2023 7:23 IST, Updated : Mar 27, 2023 7:23 IST
xiaomi new phone, xiaomi new phone launch, Redmi A2, redmi a2 price, redmi a2 mobile, xiaomi new
Image Source : फाइल फोटो शाओमी ने इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।

 

Xiaomi New Phone 2023: स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने ग्लोबली 2 बजट स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। इनमें से एक फोन हैं Redmi A2 और दूसरा Redmi A2+ है। ये दोनों ही स्मार्टफोन एंट्री लेवल के फोन हैं, अगर आपका बजट कम है तो यह यह एक बेस्ट ऑप्शन हैं। अगर आपका ज्यादा हैवी यूज नहीं है तो आप इन्हें ले सकते हैं। शाओमी ने अपने दोनों नए स्मार्टफोन्स में मीडिया टेक का प्रोसेसर दिया है। 

यह दोनों स्मार्टफोन ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट हैं जो सिर्फ कॉलिंग करते हैं, थोड़ी बहुत ब्राउंजिंग करते हैं या फिर जिन्हें थोड़ा बहुत वीडियो वगैरह देखना होता है। शॉओमी की तरफ से अभी स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल अभी इस स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया है और उम्मीद है कि इन कंपनी जल्दी ही इन्हें भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।  

Redmi A2 और Redmi A2+ के स्पेसिफिकेशन

  1. Redmi A2 और Redmi A2+ में यूजर्स को 6.52 की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है।
  2. दोनों ही स्मार्टफोन्स में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है। 
  3. दोनों स्मार्टफोन्स के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  4. यूजर्स को Redmi A2 और Redmi A2+ 5000 mAh की बैटरी मिलती है। 
  5. दोनों स्मार्टफोन्स में यूजर्स को 2/32GB और 3/32GB स्टोरेज के दो ऑप्शन भी मिलते हैं।
  6. Redmi A2 और Redmi A2+ Redmi A2 और Redmi A2+ एंड्रॉयड 12 पर काम करेंगे

यह भी पढ़ें- Upcoming Phones : अप्रैल में लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, कैमरा से लेकर गेमिंग हर सेगमेंट होगा धमाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement