Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 15 Ultra, Samsung की बढ़ेगी टेंशन, जानें कीमत और फीचर्स

200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 15 Ultra, Samsung की बढ़ेगी टेंशन, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi 15 Ultra को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। अब फाइनली इसका इंतजार खत्म हो चुका है। शाओमी ने इस मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी ने 200MP का कैमरा सेंसर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 28, 2025 17:27 IST, Updated : Feb 28, 2025 17:27 IST
Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 Ultra Launch, Xiaomi 15 Ultra India Launch
Image Source : फाइल फोटो शाओमी ने मार्केट में पेश किया 200MP का धमाकेदार स्मार्टफोन।

अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके सैमसंग, गूगल और ऐप्पल के साथ शाओमी के स्मार्टफोन का भी ऑप्शन मौजूद है। शाओमी ने आखिरकार अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन से एक बार फिर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। Xiaomi 15 Ultra को कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लैस किया है। यह स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग के लिए कई बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

आपको बता दें कि शाओमी ने पिछले साल Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके सक्सेसर के तौर पर  Xiaomi 15 Ultra  को पेश कर दिया है। लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन अपने फीचर्स को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था। शाओमी का यह स्मार्टफोन 200MP कैमरे से लैस है और अभी तक इस सेगमेंट में सिर्फ सैमसंग का वर्चस्व था। ऐसे में अब सैमसंग को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

भारतीय बाजार में भी देगा दस्तक

कंपनी ने Xiaomi 15 Ultra को फिलहाल अभी अपने होम मार्केट में लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही यह फोन भारतीय बजार में भी धमाल मचाने आ रहा है।  Xiaomi 15 Ultra  को कंपनी भारत में 2 मार्च को लॉन्च करने वाली है। भारतीय फैंस भी बेसब्री से इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। शाओमी ने इस चीन में 6499 yuan यानी करीब 78 हजार रुपये में लॉन्च किया है।

Xiaomi 15 Ultra के फीचर्स

  1. Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन में 6.73 इंच का डिस्प्ले दी गई है। 
  2. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  3. स्मार्टफोन में कंपनी ने 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है।
  4. फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 15 Ultra में चार कैमरे मिलते हैं जिसमें 200+50+50+50 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं।
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  6. परफॉर्मेंस के लिए शाओमी ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। 
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- BSNL ने 365 दिन तक रिचार्ज की टेंशन कर दी खत्म, सस्ते प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement