Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 26 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा Xiaomi 14T, लॉन्च से पहले जान लें इसके धमाकेदार फीचर्स

26 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा Xiaomi 14T, लॉन्च से पहले जान लें इसके धमाकेदार फीचर्स

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी अपने फैंस के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज लाने जा रही है। शाओमी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14T होगी। इसमें यूजर्स को कम दाम में धमाकेदार फीचर्स वाले दो धांसू स्मार्टफोन्स मिलने वाले हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: September 13, 2024 19:37 IST
Xiaomi, Xiaomi Smartphones, Xiaomi Upcoming Smartphones, Xiaomi Best Phones, Tech news, Tech news in- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो शाओमी ग्लोबल मार्केट में पेश करने जा रहा है नई स्मार्टफोन सीरीज।

पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी शॉओमी अपने फैंस के लिए बड़ा धमाका करने जा रही है। पिछले काफी दिनों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में शाओमी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14T को लेकर खबर आ रही थी। फैंस भी बेसब्री के साथ नई स्मार्टफोन सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप नया फोन खरीदने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि शाओमी की तरफ से Xiaomi 14T की लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठ चुका है। 

Xiaomi 14T की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। शाओमी अपकमिंग सीरीज को आने वाली 26 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी। फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से यह कंफर्म नहीं किया गया है कि इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं। लेकिन, जिस तरह से भारत में शाओमी की फैन फॉलोइंग है उससे ऐसा लगता है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। 

कंपनी की Leica  के साथ पार्टनरशिप

आपको बता दें कि शाओमी Xiaomi 14T सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को बाजार में पेश करेगी, जिसमें Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro शामिल होंगे। शाओमी इस सीरीज को भी Leica की पार्टनरशिप के साथ ही पेश करने वाली है। मतलब आपको इसमें सेगमेंट का धमाकेदार कैमरा सेटअप मिलने वाला है। 

Xiaomi 14T सीरीज में फैंस को एक यूनिक डिजाइन देखने को मिल सकता है। सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स फ्लैट और पंच होल डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। इसका रियर पैनल शानदार ग्लास डिजाइन का होने वाला है। बैक पैनल में चौकोर डिजाइन के साथ कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें आपको तीन कैमरा सेंसर मिलने वाले हैं। 

Xiaomi 14T सीरीज  के फीचर्स

  1. Xiaomi 14T सीरीज में आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमें एमोलेड पैनल होगा। डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। 
  2. सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक को सपोर्ट करेंगे। 
  3. स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 8300-Ultra प्रोसेसर मिलेगा। 
  4. सीरीज का प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 9300-Ultra प्रोसेसर के साथ आ सकता है। 
  5. दोनों ही स्मार्टफोन्स में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। 
  6. Xiaomi 14T सीरीज में आपको 50+50+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। 
  7. सेल्फी के लिए सीरीज में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 
  8. Xiaomi 14T सीरीज में आपको  ग्रे, ब्लू, ब्लैक और ग्रीन चार कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Jio के 49 करोड़ यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 98 दिन तक मोबाइल रिचार्ज की समस्या हुई खत्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement