Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi ने लॉन्च किया Ultra कैमरा वाला स्मार्टफोन, iPhone 15 Pro Max भी होगा फेल!

Xiaomi ने लॉन्च किया Ultra कैमरा वाला स्मार्टफोन, iPhone 15 Pro Max भी होगा फेल!

Xiaomi ने अपना प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 14 Ultra को भी iPhone 15 Pro और Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह टाइटैनियम बॉडी के साथ उतारा गया है। यह फोन 80W वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: February 22, 2024 23:19 IST
Xiaomi 14 Ultra- India TV Hindi
Image Source : FILE Xiaomi 14 Ultra लॉन्च हो गया है।

Xiaomi ने अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का कैमरा Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 15 Pro Max को कई मायनों में टक्कर देगा। शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया जाएगा। जल्द ही, इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे MWC 2024 में Xiaomi 14 के साथ पेश करने वाली है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड मॉडल को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.73-inch QHD+ रेजलूशन वाले OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी ने 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज दिया है। साथ ही, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में 5,300mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा शाओमी के इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है। शाओमी का यह फोन भी Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 15 Pro सीरीज की तरह टाइटैनियम बॉडी के साथ आता है।

Xiaomi 14 Ultra के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT-900 प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसकी साइज 1 इंच की है। इसके अलावा फोन में 50MP के तीन और रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन के कैमरे से 8K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। शाओमी का यह फोन Xiaomi AISP लॉर्ज AI मॉडल फोटोग्राफी फीचर को सपोर्ट करता है।

कितनी है कीमत?

शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट - 12GB RAM + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB RAM + 1TB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः CNY 6,999 (लगभग 80,000 रुपये) और CNY 7,799 (लगभग 91,000 रुपये) में आते हैं।

यह भी पढ़ें - Google Pixel Fold 2 की पहली झलक देखकर 'झूम' उठे फैंस, दिखा अलग तरह का कैमरा डिजाइन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement