Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi 14 की सेल आज से शुरू, इस तरह मिलेगा 10 हजार रुपये का 'तगड़ा' डिस्काउंट

Xiaomi 14 की सेल आज से शुरू, इस तरह मिलेगा 10 हजार रुपये का 'तगड़ा' डिस्काउंट

Xiaomi 14 Sale in India: शाओमी के पिछले दिनों लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। Xiaomi 14 में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। पहली सेल में 10,000 रुपये तक बचाने का मौका है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: March 11, 2024 14:33 IST
Xiaomi 14 Sale in India- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI Xiaomi 14 Sale in India

Xiaomi 14 Sale in India: शाओमी के पिछले दिनों लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। शाओमी ने इस फोन के साथ Xiaomi 14 Ultra भी पेश किया था, जिसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। Xiaomi 14 की पहली सेल में कंपनी लॉन्च ऑफर भी दे रही है। फोन की खरीद पर यूजर्स 10,000 रुपये तक बचा सकते हैं। आइए, जानते हैं शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत, पहली सेल में मिलने वाले ऑफर्स आदि के बारे में...

Xiaomi 14 की कीमत और ऑफर

शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 512GB में पेश किया है। इस फोन की कीमत 69,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर ऑफर कर रही है। इसके अलावा 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इस तरह से कुल 10,000 रुपये बचाने का मौका है। फोन की सेल Flipkart के साथ-साथ Mi.com समेत लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर आयोजित की जाएगी।

Xiaomi 14 के फीचर्स

शाओमी के इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.36 इंच के 1.5K QHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक की है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4,610mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - वनप्लस का सस्ता स्मार्टफोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने कंफर्म किया डेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement