Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. First Air Conditioner: दुनिया के पहले AC का डिजाइन आपको कर देगा हैरान, जानें क्या थी इसकी कीमत

First Air Conditioner: दुनिया के पहले AC का डिजाइन आपको कर देगा हैरान, जानें क्या थी इसकी कीमत

एयर कंडीशनर का काम कमरे की हवा को ठंडा करना होता है। आजकल मार्केट में ऐसे एसी भी उपलब्ध हैं जो हवा को तो ठंडा करते ही हैं साथ में कमरे में मौजूद हवा को प्यूरीफाई भी करते हैं। किसी भी एयर कंडीशनर की वर्किंग क्षमता को ब्रिटिश थर्मल यूनिट में नापा जाता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 16, 2023 12:05 IST, Updated : Apr 16, 2023 12:05 IST
air conditioner,Tech news, Who invented worlds first AC , Air Conditioner, first Air Conditioner
Image Source : फाइल फोटो दुनिया का पहला एसी साइज में आज के एसी की तुलना में कई गुना बड़ा था।

Air Conditioner History: जब गर्मी परेशान करती है तो सबसे पहले एयर कंडीशनर का ही ध्यान आता है। गर्मी के मौसम में एसी का उपयोग काफी ज्यादा बढ़ जाता है। घर, दफ्तर और स्कूल हर जगह आपको एसी चलती दिख जाएगी। बाजार में वैरायटी के अनुसार हर प्राइस रेंज में एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं और अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैं। आज जो एसी आसानी से खरीदी जा सकती है क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का पहला एसी कैसा दिखता रहा होगा।

आपको बता दें कि दुनिया के पहले एसी की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपये में थी। आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया का पहला एसी कैसा था और यह किस तरह से काम करता था। बहुत कम लोग हैं जिन्हें एसी के बनने का इतिहास मालूम है। आइए आपको बतातें हैं कि एसी की शुरुआत कैसे हुई और इसको किसने बनाया था। 

1902  में शुरू हुआ था काम

एयर कंडीशनर का काम कमरे की हवा को ठंडा करना होता है। आजकल मार्केट में ऐसे एसी भी उपलब्ध हैं जो हवा को तो ठंडा करते ही हैं साथ में कमरे में मौजूद हवा को प्यूरीफाई भी करते हैं। किसी भी एयर कंडीशनर की वर्किंग क्षमता को ब्रिटिश थर्मल यूनिट में नापा जाता है। दुनिया का पहले एसी का निर्माण विलिस हेवलैंड कैरियर ने सन 1902 में बनाया था। विलिस एक प्रिंटिंग प्लांट में काम करते थे। प्लांट में गर्मी की वजह से प्रिंटिंग ठीक से नहीं हो पाती थी जिसके बाद उन्हें एसी बनाने का आइडिया आया।

पहले एसी की थी ये कीमत

विलिस हेवलैंड कैरियर ने 1906 में पहली बार एसी के लिए पेटेंट नंबर 808897 लिया था। विलिस हेवलैंड करियर ने जो पहला एसी बनाया था वह साइज में आज की एसी की तुलना में कई गुना बड़ा था। इस एसी को घरों में लगाना असंभव था। इसे केवल कंपनियों में ही लगाया जाता था। पहला एसी बनाने के बाद विलिस ने 1915 में एयर कंडीशनर और हीटिंग वेंटीलेशन नाम से एक कंपनी भी खोली। विलिस ने 1931 में H.H. Schultz and J.Q. शेर्मन ने विंडो एसी बनाया था। पहली यूनिट को बिक्री के लिए 1932 में रखा गया था। उस समय इस विंडो एसी की कीमत 1 लाख 20 डॉलर थी।

बता दें कि बाद में 1945 में रॉबर्ड शेर्मन के द्वारा एक छोटा एसी बनाया गया था। इसे पोर्टेबल एसी का नाम दिया गया था। यह पहला ऐसा एयर कंडीशनर था जो कमरे को ठंडा रखने के साथ साथ गर्म और अंदर की हवा को प्यूरीफाई करने का काम करता था। 

यह भी पढ़ें-  2 नहीं 4 तरह के होते हैं एयर कंडीशनर, जानें आपके घर और बेडरूम के लिए कौन सा है परफेक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement