Window AC Installed Tips: अप्रैल महीने से ही तेज गर्मी पड़ने लगी है। जब भी गर्मी की बात होती है तो इससे बचने के तरीकों और जुगाड़ की भी बात होती है। गर्मी से राहत दिलाने में सबसे उपयुक्त है एयर कंडीशनर। हर बार गर्मी के मौसम में एसी की जमकर खरीदारी होती है। कुछ लोग स्प्लिट एसी को पसंद करते हैं तो कई लोग विंडो एसी को भी पसंद करते हैं। आज हम विंडो एसी से जुड़ा एक अजीब बात आपको बताने जा रहे हैं। क्या आपने कभी गौर किया है कि विंडो एसी को हमेशा बाहर की तरफ झुका कर लगाया जाता है लेकिन ऐसा क्यों..?
विंडो एसी बेहद आसानी से इंस्टाल हो जाती है इसलिए इसे लोग ज्यादा प्रेफर करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि विंडो एसी सभी जगहों पर बाहर की तरफ झुकी हुई क्यों होती है। बहुत कम लोग हैं जो यह जानते हैं कि आखिर इसे झुकाकर क्यों लगाया जाता है।
Window AC को इस वजह से झुकाया जाता है
विंडो एसी को झुकाकर रखने का सीधा संबंध पानी के बहाव से जुड़ा हुआ है। एसी के यूनिट को जब बाहर की तरफ झुकाकर लगाया जाता है तो इससे अंदर पानी लीक होने की संभावना खत्म हो जाती है। दरअसल अगर एसी को बाहर तरफ हल्का सा नहीं झुकाएंगे तो ड्रेनपाइप में जमा पानी रूम में लीक कर सकता है। जब एसी बाहर की तरफ झुका होता है तो ड्रेन पानी का फ्लो बाहर की तरफ रहता है और पानी बाहर ही गिरता है। विंडो एसी में ड्रेन पाइप आउट डोर साइड की तरफ बाहर लगा होता है।
कई लोग मानते हैं कि विंडो एसी को बाहर की तरफ झुकाकर रखने से एसी में कम आवाज आती है और इसके साथ ही एसी की वर्किंग पावर भी बढ़ जाती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। ड्रेनपाइप का पानी बाहर गिरे सिर्फ इसी वजह से एसी को बाहर की तरफ झुकाकर रखते हैं।