फ्रिज आजकल हमारे घरों की जरूरत बन गया है। गर्मियों में बिना फ्रिज के किचन अधूरा लगता है। वहीं, सर्दियों में फ्रिज की जरूरत न के बराबर रहती है। खास तौर पर उत्तर भारत में खून जमाने वाली ठंड में फ्रिज का इस्तेमाल काफी कम हो जाता है। कई घरों में तो बिजली बचाने के लिए सर्दियों में फ्रिज को बंद कर दिया जाता है। हालांकि, ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
आजकल बाजार में मिलने वाले अधिकतर फ्रिज में मौसम के हिसाब से टेम्परेचर सेट करने का विकल्प रहता है। ऐसे में सर्दी के मौसम में बिजली की बचत करने के लिए आप फ्रिज को विंटर मोड में सेट कर दें। ऐसा करने से फ्रिज के कंप्रेसर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होगा और बिजली का बिल भी कम आएगा। आम तौर पर फ्रिज का कंप्रेसर ही बिजली की खपत करता है क्योंकि कंप्रेसर की वजह से ही फ्रिज के अंदर का तापमान मेनटेन रहता है। गर्मियों में फ्रिज के अंदर रखी चीजों को ठंडा रखने के लिए कंप्रेसर को ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, जिसकी वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती है।
सर्दियों में फ्रिज क्यों नहीं करना चहिए बंद?
- उत्तर भारत में सर्दियों का सीजन 2 से 3 महीने का होता है। ऐसे में अगर आपने फ्रिज कोलंबे समय तक बंद करके रखा तो इसके कंपोनेंट में तकनीकी खराबी आ सकती है। ऐसे में फ्रिज को सर्दियों में हमेशा बंद रखना आपके लिए नुकसानदायक होगा।
- लंबे समय तक फ्रिज बंद रहने की वजह से बिजली की बचत तो होगी लेकिन वेंटिलेशन न होने की वजह से फ्रिज से दुर्गंध आ सकती है और इसमें बैक्टिरिया भी आ सकता है।
- इसके अलावा काफी लंबे समय तक फ्रिज बंद रखने की वजह से इसका कंप्रेसर जाम हो सकता है और यह खराब भी हो सकता है। फ्रिज के कंप्रेसर की कीमत काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है।
- फ्रिज में दिए गए कंपोनेंट्स जैसे कि टाइमर, थर्मोस्टेट स्विच आदि में जंग लग सकती है और ये खराब हो सकते हैं।
ऐसे में अगर आपने बिजली का बिल बचाने के लिए फ्रिज को सर्दियों में बंद कर दिया है तो जल्द ही उसका स्विच ऑन कर दें ताकि फ्रिज में किसी तरह की खराबी न आ सके।
यह भी पढ़ें - Realme 14x 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, Flipkart पर सामने आए कई फीचर्स