Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iOS 18 को न इंस्टाल करने की क्यों दी जा रही है सलाह? जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

iOS 18 को न इंस्टाल करने की क्यों दी जा रही है सलाह? जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

टेक दिग्गज ऐपल ने पिछले कुछ दिनों पहले WWDC 2024 इवेंट आयोजित किया था। इस इवेंट में कंपनी ने iOS 18 को भी लॉन्च किया था। अगर आप अपने आईफोन में iOS 18 को इंस्टाल करने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए। कुछ रिपोर्ट में इसे न इंस्टाल करने की भी सलाह दी जा रही है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 19, 2024 12:07 IST, Updated : Jun 19, 2024 12:07 IST
Apple, iPhone, iOS 18, iOS 18 Launch, Tech news, Tech news in Hindi, Gadgets News, iOS 18 Feature
Image Source : फाइल फोटो लेटेस्ट आईओएस अपडेट में यूजर्स को कई एआई फीचर्स मिलने वाले हैं।

ऐपल ने कुछ दिनों पहले अपना एनुअल इवेंट WWDC 2024 आयोजित किया था। इस इवेंट में कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की थीं। इसी इवेंट में ऐपल ने iOS 18 को भी लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बार iOS 18 में कई सारे धमाकेदार फीचर्स जोड़े हैं। अगर आप भी iOS 18 को डाउनलोड करके इंस्टाल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ दिन रुक जाना चाहिए।

हाल ही कुछ ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है आईफोन यूजर्स को अभी iOS 18 इंस्टाल नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि इस बार ऐपल ने iOS 18 में AI का सपोर्ट भी दिया है। AI आने की वजह से iOS 18 में एक से बढ़कर एक धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। 

iOS 18 का बीटा वर्जन है मौजूद

कुछ जगह पर अभी iOS 18 को इंस्टाल न करने की सलाह दी जा रही है। दरअसल WWDC के दौरान ऐपल ने यह जानकारी दी थी कि यूजर्स के लिए अभी iOS18 का बीटा वर्जन मौजूद है। iOS के लेटेस्ट वर्जन का अभी स्टेबल वर्जन लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी के मुताबिक जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन लॉन्च किया जाएगा। 

बीटा टेस्टिंग में दूर होंगी खामियां

आपको बता दें कि कोई भी कंपनी जब कोई नया फीचर लाती है तो पहले उसका बीटा वर्जन रिलीज किया जाता है। किसी भी ऐप का बीटा वर्जन पूरी तरह से डेवलप नहीं होता। वह सिर्फ टेस्टिंग के लिए रिलीज किया जाता है। बीटा टेस्टिंग से ही कंपनी ऐप में मौजूद खामियों का पता लगाती है और उन्हें दूर करके बाद में स्टेबल वर्जन रिलीज किया जाता है। 

अगर आप iOS18 का बीटा वर्जन इंस्टाल करने की सोच रहे हैं तो रुक जाएं। कई बार ऐसा देखा गया है कि जब भी कोई नया अपडेट आता है तो आईफोन यूजर्स को कई तरह की दिक्कतें आने लगती है। हालांकि इसे कंपनी द्वारा नए अपडेट से सॉल्व भी कर दिया है जाता है। अगर आप iOS 18 का बीटा वर्जन डाउनलोड करते हैं तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

फोन हो रहा है स्लो, बंद हो रही हैं ऐप्स

कुछ रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि कुछ यूजर्स को iOS 18 का बीटा वर्जन डाउनलोड करने के बाद आईफोन स्लो होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि iOS 18 का बीटा वर्जन इंस्टाल करने के बाद यूजर्स फोन में कई सारी ऐप्स के अपने आप बंद होने की भी शिकायत कर रहे हैं। कुछ लोग नए अपडेट से फोन के हैंग होने की भी शिकायत कर रहे हैं। 

iOS 18 में नहीं आए AI फीचर्स

आपको बता दें कि ऐपल के मुताबिक iOS 18 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कई सारे फीचर्स को शामिल किया गया है। लेकिन, यूजर्स को अभी तक बीटा वर्जन में एक भी AI फीचर्स नहीं मिले। कंपनी कुछ हफ्तों के बाद इसमें एआई फीचर्स को जोड़ सकती है। अगर आप इन सब परेशानियों से बचना चाहते हैं तो आपको iOS 18 के स्टेबल वर्जन का इंतजार कर लेना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- गर्मी नहीं बढ़ा पाएगी आपके फोन का तापमान, फॉलो किए ये 7 टिप्स तो दूर हो जाएगी बड़ी टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement