Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp चैटिंग का बदलने वाला है एक्सपीरियंस, नए फीचर की मदद से खुद ही लिख जाएंगे मैसेज

WhatsApp चैटिंग का बदलने वाला है एक्सपीरियंस, नए फीचर की मदद से खुद ही लिख जाएंगे मैसेज

WhatsApp आज के समय में सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। दुनिया भर में करोड़ों-अरबों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स के लिए वॉट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर आने जा रहा है जो मैसेज को रीराइट करने और उसे मॉडीफाई करने में मदद करेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 21, 2025 20:27 IST, Updated : Mar 21, 2025 20:27 IST
whatsapp, whatsapp rewrite messages, whatsapp ai feature, whatsapp ai writing tools
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए ला रहा है नया फीचर।

दुनियाभर में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। पूरी दुनिया में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सुविधा के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए नए फीचर्स लाता रहता है। इसमें से कई सारे फीचर्स सेफ्टी और प्राइवेसी से रिलेटेड होते हैं तो कई सारे फीचर्स चैटिंग एक्सपीरियंस बदलने के लिए होते हैं। इसी क्रम में अब वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है। इस अपमकिंग फीचर से वॉट्सऐप पर मैसेज लिखना बेहद आसान हो जाएगा।

एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप इस समय कंपनी वॉटस्ऐप की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इसी के चलत कंपनी इस समय एक नए AI बेस्ड फीचर पर काम कर रही है। WhatsApp का अपकमिंग एआई फीचर एक राइटिंग टूल होगा। 

रीराइटिंग के लिए मिलेंगे फिल्टर

राइटिंग टूल के साथ साथ प्लेटफॉर्म में कुछ नए टूल्स भी ऐड किए जा सकते हैं। आने वाले अपकमिंग टूल्स यूजर्स को मैसेज की प्रूफरीडिंग करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही यह टूल्स यूजर्स की टोन के आधार पर मैसेज को रीराइट करने और उन्हें मॉडीफाई करने में मदद करने वाले हैं। अपकमिंग टूल्स में यूजर्स को 7 फिल्टर्स मिलेंगे। मैसेज को रीराइट करने के लिए किसी एक फिल्टर का इस्तेमाल करना होगा। लीक्स की मानें तो इन फिल्टर्स में यूजर्स को शॉर्टर, फनी, पंस, स्पूकी, रीफ्रेज, सपोर्टिव और सारकास्टिक के ऑप्शन्स मिलेंगे।

बीटा वर्जन में आया फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक जब कंपनी इस फीचर को रोल आउट करेगी तब वॉट्सऐप यूजर्स को टेक्स्ट बॉक्स के बगल में सेंड बटन के ऊपर एक पेंसिल का बटन भी दिया जाएगा। इस बटन पर टैप करते ही टेक्स्ट एडिटर का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें सभी AI टेक्स्ट एडिटिंग टूल शामिल होंगे। फिलहाल अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इसे वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.25.85 में स्पॉट किया गया है। अगर आप इस फीचर को इस्तेमला करना चाहते हैं तो वॉट्सऐप का बीटा वर्जन इंस्टाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 300 Apps इन स्मार्टफोन्स यूजर्स का डेटा कर रहे थे चोरी, Google ने एक झटके में प्ले स्टोर से किया डिलीट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement