अगर आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बहेतर बनाए रखने के लिए कंपनी नए नए फीचर्स लाती रहती है। मेटा के स्वामित्व वाली यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए अप प्रोफाइल सेक्शन में एक बड़े काम का फीचर लाने जा रही है।
WhatsApp अपने यूजर्स को जल्द ही प्रोफाइल फोटो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर दे सकता है। इससे आप तरह तरह के प्रोफाइल फोटो क्रिएट कर सकेंगे। अगर आप भी वॉट्सऐप के ऐसे यूजर्स हैं जो नई नई प्रोफाइल फोटो लगाने का शौक रखते हैं तो वॉट्सऐप का नया फीचर आपको बेहद पसंद आने वाला है।
एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा AI Profile Photos
आपको बता दें कि वॉट्सऐप के इस अपकमिंग धांसू फीचर्स की जानकारी कंपनी के अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफोन ने दी है। वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए होगा। कंपनी के इस नए फीचर को AI Profile Photos कहा जा रहा है।
वाबेटाइंफो ने के अनुसार जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को AI Profile Photos का फीचर मिलने वाला है । इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने मूड के अनुसार पर्सनलाइज्ड इमेजेज क्रिएट कर सकेंगे। वाबेटाइंफोन के अनुसार अभी इस फीचर को एंड्रॉयड 2.24.11.17 अपडेट के जरिए बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। यूजर्स जिस तरह का फोटो क्रिएट करना चाहते हैं उन्हें पहले विवरण देना होगा और AI वैसा ही फोटो जनरेट करके यूजर्स को दे देगा।
आपको बता कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी जल्द ही अपने यूजर्स के लिए मीडिया रिएक्शन के लिए भी नया फीचर ला रही है। यूजर्स आने वाले दिनों में फोटोज और वीडियो में बड़े आसानी से रिएक्शन दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Nothing Phone 2a ग्राहकों को मिलेगा नया कलर ऑप्शन, कंपनी ने X पर दिया बड़ा संकेत