
WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को जल्द ही फोटो शेयरिंग करने का नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। अब वो अपने कॉन्टैक्ट्स को नॉर्मल के साथ-साथ मोशन फोटो भी शेयर कर सकेंगे। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के इस फीचर को हाल में जारी हुए Android बीटा वर्जन में देखा गया है। आईफोन यूजर्स को भी आने वाले दिनों में यह फीचर मिल सकता है। वाट्सऐप के दुनियाभर में 295 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में इस फीचर का फायदा करोड़ों यूजर्स को होने वाला है।
मोशन पिक्चर कर पाएंगे शेयर
वाट्सऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को इंडिविजुअल चैट्स के साथ-साथ ग्रुप चैट्स और चैनल के लिए टेस्ट किया जा रहा है। वाट्सऐप का यह मोशन फोटो शेयरिंग फीचर वाट्सऐप के Android बीटा वर्जन 2.25.8.12 में स्पॉट किया गया है।
बता दें कि मोशन पिक्चर फीचर कई एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मिलता है। खास तौर पर मिड और फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा ऐप में मोशन पिक्चर कैप्चर करने का ऑप्शन मिलता है। यूजर्स इस फोटो को अब वाट्सऐप के जरिए भी शेयर कर सकेंगे। Google Pixel और Samsung Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन में इस फीचर के जरिए लाइव मोशन पिक्चर कैप्चर किया जा सकता है। यह फीचर iPhone के लाइव फोटो की तरह की काम करता है।
WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें मोशन पिक्चर शेयर करने का ऑप्शन देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप का यह फीचर उन डिवाइस पर भी काम करेगा, जिनमें मोशन पिक्चर कैप्चर सपोर्ट नहीं करता है। यूजर्स वाट्सऐप के माध्यम से उन मोशन पिक्चर को व्यू कर पाएंगे।
म्यूजिक शेयरिंग फीचर
इसके अलावा वाट्सऐप में Instagram और Facebook की तरह ही स्टेटस में म्यूजिक शेयरिंग फीचर मिलने वाला है। iOS यूजर्स के लिए इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है। बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर को यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy A26 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, 6 साल तक रहेगा बिलकुल नया