Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp में आ रहा काम का फीचर, चैट करते हुए होगा UPI पेमेंट, जानें कैसे

WhatsApp में आ रहा काम का फीचर, चैट करते हुए होगा UPI पेमेंट, जानें कैसे

WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स चैट करते-करते UPI पेमेंट कर सकेंगे। वाट्सऐप के इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 18, 2024 19:06 IST, Updated : Mar 19, 2024 12:32 IST
WhatsApp UPI Scan Feature
Image Source : FILE WhatsApp UPI Scan Feature

WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स चैट करते-करते पेमेंट कर सकेंगे। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग और पेमेंट ऐप में इस फीचर के जुड़ने से यूजर्स चैट विंडो यानी मेन स्क्रीन से QR Code को स्कैन कर सकेंगे और पेमेंट कर सकेंगे। यूजर्स को UPI पेमेंट करने के लिए ऐप से बाहर नहीं जाना होगा। यह फीचर PhonePe और Paytm के उस फीचर की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर्स अपने स्मार्टफोन की गैलरी से QR कोड स्कैन करके पेमेंट करते हैं।

WhatsApp के इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को UPI पेमेंट करने के लिए कई विंडो ओपन नहीं करना होगा। वो चैट लिस्ट में से ही QR Code स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने WhatsApp के साथ UPI फीचर को इनेबल करना होगा।

इस तरह यूज करें WhatsApp UPI फीचर

  • इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट ऐप के साथ कनेक्ट करना होगा।
  • ध्यान रहे कि यूजर्स के वाट्सऐप अकाउंट वाले नंबर के बैंक अकाउंट लिंक हो।
  • इसके बाद यूजर्स WhatsApp UPI पेमेंट को सेट कर सकेंगे।
  • UPI अकाउंट सेटअप होने के बाद यूजर्स अन्य UPI ऐप की तरह वाट्सऐप से भी पेमेंट कर सकेंगे।

QR Code Scan फीचर कैसे करेगा काम?

QR Code स्कैनिंग फीचर आने के बाद यूजर्स किसी यूजर से चैट करते-करते UPI पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स चैट में मिले QR कोड पर टैप करना होगा। टैप करने के साथ ही, यह WhatsApp UPI का ऑप्शन देगा। फिर यूजर्स स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का इस्तेमाल करके UPI पेमेंट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - iPhone में मिलेगा Pixel वाला AI फीचर, Apple ने मांगी Google से 'मदद'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement