Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp के करोड़ों यूजर्स परेशान, इस नए बग की वजह से ऐप में आई बड़ी दिक्कत

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स परेशान, इस नए बग की वजह से ऐप में आई बड़ी दिक्कत

WhatsApp में एक नया बग सामने आया है, जिसकी वजह से यूजर्स को ऐप यूज करने में दिक्कत आ रही है। वाट्सऐप के इस बग की वजह से कई यूजर्स परेशान हैं। ऐप में ग्रीन स्क्रीन और शटडाउन की दिक्कत का सामना यूजर्स कर रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 12, 2024 12:33 IST
WhatsApp Bug- India TV Hindi
Image Source : FILE WhatsApp Bug

WhatsApp में आए एक नए बग की वजह से यूजर्स को ग्रीन स्क्रीन और ऐप शट डाउन वाली दिक्कत आ रही है। कई यूजर्स ने इसके बारे में रिपोर्ट किया है। वाट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप में आई दिक्कत की वजह से यूजर्स ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यह बग खास तौर पर ऐप के बीटा वर्जन में देखा गया है, जिसकी वजह से यूजर्स ऐप के कई फीचर यूज नहीं कर पा रहे हैं। भारत में इस ऐप के डेली 55 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।

बीटा वर्जन में आई दिक्कत

वाट्सऐप यूजर्स ने ऐप में इस दिक्कत को बीटा वर्जन 2.24.24.5 में पाया है। इसमें डिस्प्ले पूरी तरह से ग्रीन होने के साथ-साथ यूजर इंटरफेस अनयूजेबल हो जाता है। ऐप में आई इस दिक्कत की वजह से यूजर्स चैट को नेविगेट नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि जब वो कोई चैट ओपन कर रहे हैं तो उन्हें इस बग का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से ऐप नॉन-फंक्शनल हो जाता है।

WhatsApp के बीटा वर्जन में आई यह दिक्कत इसलिए भी यूजर्स के लिए परेशानी का सबब है क्योंकि कई यूजर्स इसमें ऐप में आने वाले अपकमिंग फीचर्स को टेस्ट करते हैं। जिन यूजर्स को बीटा वर्जन का अर्ली एक्सेस मिला है, वो ऐप का सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से वो कोई फीचर टेस्ट नहीं कर पा रहे हैं।

जल्द रिलीज होगा फिक्स

वाट्सऐप की तरफ से फिलहाल इस दिक्कत के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो वाट्सऐप की डेवलपमेंट टीम को इस बग के बारे में पता है और वो इसको फिक्स करने की कोशिश में लगे हैं। जल्द ही, यूजर्स के लिए इसे फिक्स करने के लिए पैच जारी किया जा सकता है।

इस तरह करें फिक्स

Android Police की रिपोर्ट की मानें तो कई यूजर्स ने ग्रीन स्क्रीन की इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। यूजर्स को ऐप के अपने आप बंद होने की भी दिक्कत इस बग की वजह से आ रही है। वाट्सऐप में आई इस दिक्कत को अगले अपडेट के साथ फिक्स किया जा सकता है। अगर, आप बीटा यूजर हैं तो ऐप में आई इस दिक्कत को दूर करने के लिए ऐप को दोबारा इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अगले अपडेट आने तक ऐप के स्टेंडर्ड वर्जन को ट्राई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का रास्ता साफ, जल्द बिना मोबाइल नेटवर्क और सिम कार्ड के होगी कॉलिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement