WhatsApp Upcoming Features: मैसेज करने या फिर वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। दुनियाभर में व्हाट्ऐप के करोड़ों यूजर्स हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप भी लगातार अपने प्लेटफॉर्म में चेंजेस करता रहता है और यूजर्स को नए नए फीचर्स देता रहता है। पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप में कई बड़े बदलाव हुए हैं और आने वाले कुछ महीनों में व्हाट्सऐप में यूजर्स को कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
इस साल व्हाट्सऐप कई फीचर्स पर काम कर रहा है। कुछ फीचर्स टेस्टिंग मोड में हैं तो कुच डेवलपमेंट मोड में हैं। आपको ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बताते हैं जो आने वाले कुछ दिनों में यूजर्स को रोल आउट हो जाएंगे। ये सभी नए व्हाट्सऐप फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे।
एडिट मैसेज- जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स को यह नया फीचर मिलने वाला है। इस फीचर में यूजर्स मैसेज भेजने के बाद भी एडिट कर सकेंगे। फिलहाल अभी यह फीचर व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर काम कर रहा है।
पिनिंग मैसेज इन चैट- इस फीचर में व्हाट्सएप यूजर्स अब ग्रुप और चैट में मैसेज को पिन कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स जरूरी चैट को पिन कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर वे एक टैप से इन्हें देख सकते हैं।
ऑडियो चैट- फिलहाल यह फीचर भी अभी व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप का ऑडियो चैट फीचर आडियो मैसेज से पूरी तरह से अलग होगा।
व्यू वन्स ऑडियो- व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए व्यू वन्स ऑडियो का फीचर भी ला रहा है। इसमें भेजे गए ऑडियो को शख्स सिर्फ एक बार ही ओपन कर पाएगा और इसके बाद ऑडियो क्लिप ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगी।
डिसअपीरिंग में 15 ऑप्शन- व्हाट्सएप पर अभी डिसअपीयरिंग मैसेज में यूजर्स को कुल 4 ऑप्शन मिलते हैं। इसमें वह सेलेक्ट कर सकते हैं कि सामने वाले की चैट से उसका मैसेज कितनी देर मे डिलीट हो जाए। इसमें सबसे कम ड्यूरेशन 24 घंटे की है लेकिन, अब बहुत जल्दी यूजर्स को इसमें 15 ऑप्शन्स मिल जाएंगे। इसके बाद यूजर्स मैसेज को 1 घंटे में भी डिसअपीयर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Avatar: The Way of Water OTT पर रिलीज, लेकिन इसे देखने के लिए चुकानी पड़ेगी अच्छी कीमत