वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टेंटमैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। करीब 2 बिलियन लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए करते हैं। इतना बड़ा यूजर बेस होने की वजह से कंपनी लगातार इसे अपडेट करती रहती है ताकि यूजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी आए दिन नए नए अपडेट्स लाती रहती है। वॉट्सऐप अब वीडियो सेक्शन में एक बेहतरीन फीचर जोड़ने जा रहा है।
वॉट्सऐप इन दिनों एक वीडियो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस अपकमिंग वीडियो फीचर की मदद से आप लॉन्ग ड्यूरेशन वाली वीडियो को बेहद आसानी से देख पाएंगे। वॉट्सऐप वीडियो पर भी आपको फॉरवर्ड और रिवांड करने की सुविधा मिलेगी। वॉट्सऐप के इस अपडेट की जानकारी कंपनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट वॉबेटाइंफो ने दी है।
अब आसान होगा वीडियो देखना
आपको बता दें कि जिस तरह से यूट्यूब, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म में आपको वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान वीडियो को 10 सेकंड आगे और पीछे करने की सुविधा मिलती है ठीक ऐसा ही फीचर मेटा वॉट्सऐप के लिए लाने जा रहा है। वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से आप लंबी वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड करके कम समय में देख पाएंगे।
कंपनी ने जारी किया नया अपडेट
वाबेटाइंफो के मुताबिक वॉट्सऐप की तरफ से बीटा यूजर्स के लिए 2.23.24.6 वर्जन अपडेट जारी किया गया है। इसमें यूजर्स को वीडियो को 10 सेकंड के फारवर्ड और रिवांड का फीचर दिया गया है। फिलहाल अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
वॉट्सऐप इन दिनों एक साथ कई फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी एक और नया फीचर यूजर्स के लिए जाने जा रही है जिसमें लोग अब वॉट्सऐप प्रोफाइल पर दो फोटो लगा सकेंगे। एक फोटो उन लोगों को शो करेगी जो यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट में होंगे जबकि दूसरी फोटो उन लोगों को दिखाई जा सकेगी जो अननोन नंबर से मैसेज करेंगे। कंपनी यह फीचर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ला रही है।
यह भी पढ़ें- Instagram Reels पर आने वाला है Stories वाला धांसू फीचर, Mark Zuckerberg ने किया ऐलान