Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए ला रहा धांसू फीचर, Sticker भेजने वालों की हुई मौज

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए ला रहा धांसू फीचर, Sticker भेजने वालों की हुई मौज

WhatsApp के लिए नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जो यूजर्स के स्टीकर भेजने का एक्सपीरियंस बेहतर बना देगा। इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 29, 2024 11:10 IST, Updated : Nov 29, 2024 12:02 IST
WhatsApp Stickers
Image Source : FILE WhatsApp Stickers

WhatsApp अपने 295 करोड़ यूजर्स के लिए एक और फीचर टेस्ट कर रहा है। वाट्सऐप का यह फीचर Android यूजर्स के लिए लाया जा रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद यूजर को Sticker भेजने में एक नया एक्सपीरियंस मिल जाएगा। वाट्सऐप ने करीब 4 साल पहले स्टीकर फीचर को ऐप में जोड़ा था। इसके जरिए यूजर्स अपनी फीलिंग्स को और बेहतर तरीके से एक्सपीरियंस कर सकते हैं। खास तौर पर यूजर्स इन-बिल्ट स्टीकर्स के अलावा थर्ड पार्टी स्टीकर को भी अपने चाहने वालों को नए तरीके से भेज पाएंगे।

Android यूजर्स के लिए होगा रोल आउट

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक,  Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए यह फीचर WhatsApp Beta वर्जन 2.24.25.2 में देखा गया है। एंड्ऱॉइड यूजर्स के लिए यह फीचर फिलहाल डेवलप किया जा रहा है। इस नए फीचर में यूजर्स को कस्टम स्टीकर पैक क्रिएट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स अब अपने कॉन्टैक्ट्स को एक स्टीकर की जगह पूरा पैक शेयर कर सकते हैं। यूजर्स अब अपने फेवरेट कलेक्शन को भी चाहने वालों को शेयर कर पाएंगे। नए फीचर में यूजर्स के पास स्टीकर पैक शेयर करने के अलावा उसे लाइब्रेरी से डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा।

WhatsApp में क्रिएट किए गए स्टीकर पैक्स को जेनरेट करने के बाद डायरेक्ट लिंक शेयर कर पाएंगे। जिसे यह लिंक भेजा जाएगा वो इसकी मदद से पूरा पैक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स थर्ड पार्टी स्टीकर पैक को भी अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर सकेंगे। वाट्सऐप का यह नया फीचर अभी कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट किया गया है। आने वाले समय में सभी यूजर के लिए इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा।

17 हजार वाट्सऐप अकाउंट बैन

WhatsApp से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो सरकार ने हाल ही में डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर बड़ा एक्शन लेते हुए 17 हजार से ज्यादा वाट्सऐप अकाउंट ब्लॉक किए हैं। ये अकाउंट्स विदेशी मोबाइल नंबर से ऑपरेट किए जा रहे थे। हाल ही में, डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए हैं, जिसके लिए सरकार ने लोगों को सतर्क करने के लिए निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - iPhone 14, iPhone 15 हुए पुराने, iPhone 16 की औंधे मुंह गिरी कीमत, यहां मिल रहा सबसे सस्ता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement