Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp में वीडियो कॉलिंग होगी और मजेदार, आ रहा कमाल का फीचर

WhatsApp में वीडियो कॉलिंग होगी और मजेदार, आ रहा कमाल का फीचर

WhatsApp के लिए जल्द ही नए और इंटरैक्टिव फीचर्स पर काम किया जा रहा है। इस फीचर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वाट्सऐप का यह फीचर यूजर्स की वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: July 29, 2024 14:19 IST
WhatsApp AR Filter Feature- India TV Hindi
Image Source : FILE WhatsApp AR Filter Feature

WhatsApp जल्द ही करोड़ों यूजर्स के लिए मजेदार फीचर रोल आउट करने जा रहा है। वाट्सऐप के इस फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का यह फीचर यूजर्स के वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा। वाट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने कॉल को और इंटरेक्टिव बना सकते हैं। इसके अलावा वाट्सऐप कई और नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जो यूजर्स का ऐप एक्सपीरियंस और बेहतर बना सकते हैं।

मिलेगा नया AR फीचर

WhatsApp के इस फीचर को Android बीटा वर्जन 2.24.16.7 अपडेट में देखा गया है। वाट्सऐप में यूजर्स को यह नया AR फिल्टर मिलने लगेगा। अपडेट के बाद यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान यह फिल्टर लगाने का ऑप्शन मिलेगा। इस नए AR फिल्टर में कई नए इफेक्ट्स भी जोड़े जाएंगे, जिसकी मदद से कॉलिंग स्क्रीन में भी बदलाव किया जा सकता है। WABetaInfo ने वाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस होगा बेहतर

WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में वाट्सऐप के इस Augmented Reality (AR) कॉल इफेक्ट फीचर को देखा जा सकता है, जो वीडियो कॉलिंग को इंटरेक्टिव बनाएगा। इस AR इफेक्ट के जरिए यूजर्स कॉल के दौरान चेहरे पर फिल्टर लगाकर कॉल को पर्सनलाइज्ड करक सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स कॉल के दौरान चेहरे को स्मूथ करके लो-लाइट को बेहतर बनाने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड को भी एडिट कर सकेंगे और अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे।

WhatsApp का यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। टेस्टिंग के बाद यूजर्स के लिए वाट्सऐप के इस फीचर का स्टेबल वर्जन जारी किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा हर बार नहीं होता है कि जिस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है उसे स्टेबल वर्जन में भी लाया जाए। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को वाट्सऐप कॉलिंग में नया एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Realme ने 7000 रुपये से कम में लॉन्च किया 'वाटरप्रूफ' फोन, बारिश में भींगने से नहीं होगा खराब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement