Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. व्हाट्सएप फॉरवर्ड किए गए मैसेज के लिए ला रहा है नया फीचर, फेक कंटेंट पर लगेगा प्रतिबंध

व्हाट्सएप फॉरवर्ड किए गए मैसेज के लिए ला रहा है नया फीचर, फेक कंटेंट पर लगेगा प्रतिबंध

व्हाट्सऐप के नए अपडेट्स और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट डब्ल्यूएबिटाइन्फो के मुताबिक, यह फीचर तब काम आ सकता है, जब मौजूदा कैप्शन इमेज का सही-सही उस वीडियो या फिर इमेज के बारे में डिटेल नहीं दे पाते या फिर यदि आप किसी वीडियो या फोटो में अलग से कोई नया डिस्क्रिप्शन ऐड करना चाहते हैं।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 17, 2023 10:18 IST, Updated : Apr 17, 2023 10:18 IST
WhatsApp, WhatsApp Features, WhatsApp Update, WhatsApp Latest Features, Tech News, Tech News in Hind
Image Source : फाइल फोटो व्हाट्सऐप के इस नए फीचर्स से अब फेक कंटंटे पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी।

सैन फ्रांसिस्को: मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रिलीज किया है। इस नए फीचर में यूजर्स फॉरवर्ड तस्वीरों, वीडियो, जीआईएफ और दूसरे डॉक्यूमेंट्स पर डिटेल्स जोड़ सकेंगे। फिलहाल अभी यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स के पास है और जल्द ही इसे सभी को रोल आउट कर दिया जाएगा।

व्हाट्सऐप के नए अपडेट्स और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट डब्ल्यूएबिटाइन्फो के मुताबिक, यह फीचर तब काम आ सकता है, जब मौजूदा कैप्शन इमेज का सही-सही उस वीडियो या फिर इमेज के बारे में डिटेल नहीं दे पाते या फिर यदि आप किसी वीडियो या फोटो में अलग से कोई नया डिस्क्रिप्शन ऐड करना चाहते हैं। 

मौजूदा कैप्शन को हटाकर इसे अपने कैप्शन से बदलकर नई डिटेल एक अलग संदेश के रूप में भेजा जाएगा। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि प्राप्तकर्ताओं को पता है कि यह मूल संदेश से संबंधित नहीं है।

ऐड कर सकेंगे ज्यादा इनफॉर्मेशन

उपयोगकर्ता अब अपने द्वारा भेजे जाने वाले फॉर्वर्ड मीडिया में और अधिक इनफॉर्मेशन जोड़ने में सक्षम होंगे, क्योंकि यह उन्हें इस बात विवरण देने में सक्षम करेगा कि उन्होंने मीडिया कंटेंट को क्यों फॉरवर्ड किया और कंटेंट के बारे में अपने विचार, राय या भावनाओं को भी शेयर किया जा सकेगा।

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद कुछ यूजर्स को स्टेटस अपडेट देखने और वीडियो डाउनलोड करने में समस्या आ सकती है।  इससे पहले यह मोड कुछ बीटा यूजर्स के  सेलेक्टेडुोह  ग्रुप के लिए उपलब्ध था। यह सुविधा, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का एक विस्तार है, जिसे उपयोगकर्ताओं को अपने मौजूदा व्हाट्सएप खाते को दूसरे मोबाइल फोन से लिंक करने की अनुमति देने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें- मोबाइल को 100% करते हैं चार्ज तो हो जाएं सावधान, अब दोबारा न करें ये भारी गलती, हो जाएगा बड़ा नुकसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement