Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp में आ रहा एक और काम का फीचर, फोन में स्टोरेज फुल होने की टेंशन खत्म

WhatsApp में आ रहा एक और काम का फीचर, फोन में स्टोरेज फुल होने की टेंशन खत्म

WhatsApp के एक और बड़े काम का फीचर आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने फोन की स्टोरेज को आसानी से मैनेज कर पाएंगे और यह पता लगा सकेंगे कि कौन सा चैट या फिर चैनल फोन में ज्यादा स्पेस ले रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 03, 2024 9:14 IST, Updated : May 03, 2024 9:14 IST
WhatsApp
Image Source : FILE WhatsApp में एक और काम का फीचर आ रहा है।

WhatsApp यूजर्स के लिए एक और काम का फीचर आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद वाट्सऐप के जरिए फोन में स्टोरेज फुल होने की टेंशन खत्म हो जाएगी। वाट्सऐप के इस फीचर का नाम Manage Chat Storage फिल्टर है, जिसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। वाट्सऐप ने Android 2.24.10.8 वर्जन के साथ वाट्सऐप के इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है। इस फीचर में यूजर्स के पास वाट्सऐप चैट से भरने वाले फोन की स्टोरेज को मैनेज करने में सहायता मिलेगी।

डिवाइस की स्टोरेज होगी मैनेज

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप का यह फीचर यूजर को डिवाइस में किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट द्वारा भरने वाले स्पेस को मैनेज करने में मदद मिलेगी। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है, कि वाट्सऐप यूजर को ऐप द्वारा फोन में लिए गए स्पेस और किसी एक चैट में इस्तेमाल हुए स्पेस की जानकारी मिल रही है। यूजर्स चाहे तो जिन यूजर के चैट द्वारा लिए गए स्पेस को कम करना है, उन्हें फिल्टर लगाकर डिलीट कर सकेंगे। वाट्सऐप ऐप के किसी कॉन्टैक्ट के चैट और चैनल्स के चैट द्वारा लिए गए स्पेस यूजर्स को दिखेंगे। इसके लिए एक अलग टैब वाट्सऐप में जोड़ा जाएगा।

WhatsApp Chat Storage Filter

Image Source : WABETAINFO
WhatsApp Chat Storage Filter

यूजर इस फीचर के जरिए अपने फोन की स्टोरेज को आसानी से मैनेज कर पाएंगे और पता लगा पाएंगे कि कौन सा चैट या चैनल ज्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहा है। इस फीचर को फिलहाल केवल बीटा टेस्टर के लिए ही रोल आउट किया गया है। ऐसे में अगर आप बीटा टेस्टर हैं तो आपको यह फीचर मिल सकता है। आम यूजर को इस फीचर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। वाट्सऐप के स्टेबल वर्जन में जब यह फीचर जोड़ा जाएगा तो उन्हें स्टोरेज मैनेज करने वाला यह फीचर मिलने लगेगा।

चैट फिल्टर फीचर

पिछले दिनों वाट्सऐप के लिए एंड्रॉइड 2.24.6.16 अपडेट जारी किया गया है। इस अपडेट में यूजर को चैट फिल्टर करने वाला फीचर मिला था। बीटा यूजर्स इस फीचर के आने के बाद अपने सभी, बिना पढ़े हुए और ग्रुप्स के चैट्स को फिल्टर कर पाएंगे। यह फीचर यूजर्स को जरूरी चैट्स को फिल्टर करने में मदद करेगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement