Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स को दिया 'न्यू ईयर गिफ्ट', कॉलिंग मैसेजिंग का बदलेगा एक्सपीरियंस

WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स को दिया 'न्यू ईयर गिफ्ट', कॉलिंग मैसेजिंग का बदलेगा एक्सपीरियंस

मेटा के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। वॉट्सऐप के पास इस समय 3.5 बिलियन से अधिक का यूजर बेस मौजूद है। कंपनी ने न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुए अपन करोड़ों यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं। ये नए फीचर्स लोगों को कॉलिंग और मैसेजिंग का नया एक्सपीरियंस देंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 20, 2024 17:37 IST, Updated : Dec 20, 2024 17:38 IST
WhatsApp, New Year 2025, Tech news hindi, whatsapp new year stciker
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लाया नया फीचर।

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना हम कुछ घंटे भी नहीं बिता सकते हैं। हमारे लिए जितना जरूरी स्मार्टफोन है उतना ही जरूरी वॉट्सऐप भी बन चुका है। आज के समय में डेली रूटीन के कई सारे काम हम वॉट्सऐप के जरिए ही करते हैं। दुनियाभर में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स लाती रहती है। नए साल आने के मौके पर कंपनी यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश कर दिया है। 

मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में करोड़ों यूजर्स का अब कॉलिंग और मैसेजिंग एक्सपीरियंस बलने वाला है। दरअसल वॉट्सऐप ने नए साल से पहले प्लेटफॉर्म पर कुछ जबरदस्त बदलाव किए हैं जिससे यूजर्स को नया अनुभव मिलेगा। कंपनी ने बताया कि नए साल के मौके पर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में न्यू-ईयर थीम  को यूज कर सकेंगे। हालांकि नए फीचर्स का फायदा यूजर्स लिमिटेड टाइम तक ही उठा सकेंगे। 

न्यू ईयर के लिए आए नए स्टीकर्स

वॉट्सऐप ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए कुछ खास एनिमेशन और स्टीकर्स भी पेश किए हैं। वॉट्सऐप के मुताबिक यूजर्स छुट्टियों के दौरान अगर वीडियो कॉल करते हैं तो वह बैकग्राउंड में फेस्टिवल थीम वाले बैकग्राउंड लगा सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें अलग अलग फिल्टर और इफेक्ट्स को सेट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने अब चैटिंग एक्सपीरियंस में बदलाव लाने के लिए नए एनिमेटेड रिएक्शन्स भी पेश किए हैं। 

नए साल के मौके पर कंपनी लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए न्यू ईयर थीम से मैचिंग वाले  न्यू ईयर ईव स्टिकर पैक ऑफर कर रही है। न्यू ईयर ईव स्टीकर पैक में अवतार स्टीकर्स भी शामिल हैं। आपको बता दें कि इससे पहले वॉट्सऐप ने पिछले सप्ताह वीडियो कॉल्स के लिए पपी ईयर्स, अंडरवाटर और Karaoke माइक्रोफोन इफेक्ट जारी किया था। इस तरह वॉट्सऐप यूजर्स को वीडियो कॉल्स के लिए अब कुल 10 इफेक्ट्स मिल चुके हैं। 

WhatsApp में जुड़े नए फीचर्स

आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में कई सारे फीचर्स को जोड़ा है। कंपनी ने अब अपने यूजर्स को रियल टाइम एंगेजमेंट के लिए टाइपिंग इंडिकेटर दे दिया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को चैट पर विजुअल साइन दिखाई देता है। इतना ही नहीं उस यूजर की प्रोफाइल फोटो भी दिखाई दे रही है जो चैट पर या फिर इंडिविजुअल टाइप कर रहा है। टाइपिंग इंडीकेटर के साथ साथ कंपनी ने मैसेज में ट्रांसक्रिप्ट का फीचर भी जोड़ा है। इसका एक बड़ा फायदा यह है कि अब आप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेंट में चेंज कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone SE 4 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, नए नाम से लॉन्च होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement