Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp में मिलता है गजब का कंट्रोल फीचर, आपकी मर्जी के बिना कोई भी ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड

WhatsApp में मिलता है गजब का कंट्रोल फीचर, आपकी मर्जी के बिना कोई भी ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड

WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कई तरह के सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स भी उपलब्ध कराता है। वॉट्सऐप में एक ऐसी सेटिंग भी मिलती है जिससे हर कोई आपको ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 10, 2025 22:50 IST, Updated : Jan 10, 2025 22:50 IST
WhatsApp, WhatsApp feature, WhatsApp News, WhatsApp Feature, WhatsApp Update
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कई तरह के सेफ्टी फीचर्स उपबल्ध कराता है।

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में एक दूसरे से मिल जुल पाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में सोशल मीडिया ऐप्स ने लोगों की बड़ी मदद की है। वहीं चैटिंग, कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉट्सऐप अब लोगों का बड़ा सहारा बन चुका है। वॉट्सऐप अब दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है। हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं इसलिए कंपनी अपने यूजर्स को कई तरह के सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स भी देती है। 

वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म में ग्रुप क्रिएट करने का भी ऑप्शन देता है। वॉट्सऐप का ग्रुप फीचर जमकर इस्तेमाल किया जाता है। यह काफी यूजफुल भी है लेकिन इसमें एक बड़ी परेशानी यह है कि कोई भी किसी को भी कभी भी ग्रुप में ऐड कर देता है। कई बार तो न चाहते हुए भी लोग किसी को ग्रुप में ऐड कर देते हैं। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो अब आपकी परेशानी खत्म होने वाली है। 

WhatsApp का धांसू फीचर

दरअसल वॉट्सऐ अपने यूजर्स को एक ऐसा फीचर देता है जिससे आप यह बड़े ही आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं कि कोई आपको आपकी मर्जी के बिना किसी ग्रुप में ऐड करे या फिर न करे। वैसे तो कई लोग इस फीचर के बारे में जानते हैं लेकिन अगर आपको अभी तक इसकी जानकारी नहीं थी तो आज ही अपने वॉट्सऐप की सेटिंग में बदलाव कर लें। 

इस तरह से करें इनेबल

इस फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वॉट्सऐप को ओपन करना होगा। अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा। अब आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें। नेक्स्ट स्टेप में आपको अकाउंट के ऑप्शन पर जाना होगा। अकाउंट पर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें। 

प्राइवेसी के ऑप्शन पर आपको ग्रुप का ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा। यहां पर आपको चार तरह के ऑप्शन मिलेंगे जिसमें Everyone, My Contacts और My Contacts Except और Nobody शामिल होंगे। 

अगर आप Everyone को सेलेक्ट करते हैं तो कोई भी आपको किसी भी ग्रुप में ऐड कर सकता है। सेकंड ऑप्शन में आपको आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के लोग ही ग्रुप में ऐड कर पाएंगे। लेकिन, अगर आप My Contacts Except का ऑप्शन चुनते हैं तो यह कंट्रोल कर पाएंगे कि आपको कौन-कौन ग्रुप में ऐड कर सकता है। इस ऑप्शन में आप जिन कॉन्टैक्ट्स को चुनेंगे सिर्फ वही लोग आपको ग्रुप में ऐड कर पाएंगे। अगर आप चौथा Nobody ऑप्शन चुनते हैं तो कोई भी आपको ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा। 

यह भी पढ़ें- Jio ने फिर मचा दी हलचल, सिर्फ 49 रुपये में ग्राहकों को मिलेगी Unlimited Data की सुविधा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement