Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp ग्रुप में एडमिन को मिलने वाली है स्पेशल पावर, अब फालतू मैसेज से मिलेगा छुटकारा

WhatsApp ग्रुप में एडमिन को मिलने वाली है स्पेशल पावर, अब फालतू मैसेज से मिलेगा छुटकारा

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें ग्रुप के मेंबर्स और एडमिन्स को अब ज्यादा पावर होगी। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद ग्रुप चैट के मेंबर उन मैसेज के खिलाफ एक्शन ले सकेंगे और रिपोर्ट कर सकेंगे जो उन्हें गलत लगेंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: August 07, 2023 12:28 IST
whatsapp, whatsapp new feature, Whatsapp admin review feature, admin review, admin review feature - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को फालतू मैसेज से राहत मिल जाएगी।

Whatsapp upcoming Features: मैसेजिंग और चैटिंग के लिए आजकल हर कोई वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करता है। वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्लीकेशन है। इस प्लेटफॉर्म में करीब 2 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं। कंपनी अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर्स लाती रहती है। अब कंपनी यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आने वाली है। जिसके बाद ग्रुप मेंबर्स को पहले से अधिक ताकत मिल जाएगी।

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें ग्रुप के मेंबर्स और एडमिन्स को अब ज्यादा पावर होगी। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद ग्रुप चैट के मेंबर उन मैसेज के खिलाफ एक्शन ले सकेंगे और रिपोर्ट कर सकेंगे जो उन्हें गलत लगेंगें। कंपनी ने इस फीचर को सेंड फॉर एडमिन रिव्यू नाम दिया है। 

नए फीचर की चल रही टेस्टिंग

वॉट्सऐप के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट वॉबेटाइंफो ने इस फीचर की जानकारी दी है। इसके मुताबिक वॉट्सऐप इस समय Send for admin review फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। फिलहाल यह फीचर अभी कुछ यूजर्स को ही दिया गया है। अब आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप वॉट्सऐप के बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.23.16.18. को डाउनलोड कर सकते हैं। 

अब मेंबर्स कर सकेंगे रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की मदद से ग्रुप में आने वाले किसी भी मैसेज को लेकर मेंबर्स रिपोर्ट कर सकते हैं और उस मैसेज को एडमिन के पास रिव्यू के लिए भेजा जा सकता है। एडमिन के पास यह पावर होगी कि वह इस मैसेज को ग्रुप से हटा सकता है या फिर उसे रिपोर्ट कर सकता है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। 

माना जा रहा है कि वॉट्सऐप इस फीचर को ग्रुप मैनेजमेंट को बढ़ाने के उद्देश्य से ला रहा है। इसका उद्देश्य ग्रुप में बातचीत और मैसेजिंग का एक सम्मानजनक माहौल बनाना है। वॉट्सऐप लगातार ऐसे फीचर ला रहा है जिससे लोग बिना किसी दिक्कत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बातचीत कर सकें। 

यह भी पढ़ें- iPhone 16 के कैमरा सेंसर में होगा बहुत बड़ा बदलाव, DSLR वाला मिलेगा फीचर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement