वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप्लीकेशन है। वॉट्सऐप के प्लेटफॉर्म में 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय समय पर नए नए अपडेट्स और फीचर्स लाती रहती है ताकि मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। वॉट्सऐप बहुत जल्द ऐप्लिकेशन के कॉल्स टैब को नया रूप देने वाली है। कंपनी जल्द ही वॉट्सऐप पर न्यू कॉल ऑप्शन देने वाली है। इसकी के साथ अब वॉट्सऐप पर ग्रुप कॉल फीचर में बदलाव होने वाला है।
वॉट्सऐप का मैसेजिंग के साथ साथ ग्रुप वॉयस कॉल और वीडियो के लिए भी जमकर इस्तेमाल किया जाता है। वॉट्सऐप बहुत जल्द नया अपडेट लाने वाली है जिसके बाद आप ग्रुप कॉल में एक साथ 31 लोगों को कनेक्ट कर सकेंगे। मौजूदा समय में आप सिर्फ वॉट्सऐप ग्रुप कॉल में शुरुआत से 15 लोगों के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन अब आप कॉल की शुरुआत से ही 31 लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।
वॉट्सऐप के इस अपकमिंग अपडेट की जानकारी कंपनी के फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वॉबेटाइंफोन ने दी है। फिलहाल अभी इसका अपडेट वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को मिला है। अगर आप इस फीचर का लाभ लेना चाहते हैं तो आप बीटा वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।
वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म में कई तरह के बदलाव कर रहा है। जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स को वीडियो कॉलिंग में भी एक नया फीचर मिलने वाला है। कंपनी वीडियो कॉल के दौरान अवतार को इस्तेमाल करने के फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर में जब आप वीडियो कॉल में होंगे तो आप अपना चेहरा दिखाने कि बजाय अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर प्राइवेसी के लिहाज से काफी काम का साबित होने वाला है।