स्मार्टफोन के साथ साथ आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी हमारे लिए काफी जरूरी बन चुके हैं। वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के साथ साथ पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। दुनिया भर में करीब 3 बिलियन से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स चैटिंग और वॉइस कॉलिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय समय पर नए नए फीचर्स लाती रहती है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप बहुत जल्द प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है।
हाल ही में वॉट्सऐप ने मेटा एआई में Voice Chat Mode का फीचर रोल आउट करना शुरू किया है अब कंपनी एक नया फीचर देने जा रही है। रिपोर्ट की माने तो अब वॉट्सऐप यूजर्स को एक नया फिल्टर मिलेगा। यह फिल्टर यूजर्स के कई सारे काम को काफी आसान बना देगा। आइए आपको इस अपकमिंग फीचर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
गूगल प्ले स्टोर अपडेट से मिला
आपको बता दें कि वॉट्सऐप में बहुत जल्द यूजर्स को फिल्टर का सेक्शन मिलने वाला है। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी पॉपुलर वेबसाइट वाबेटाइंफो ने दी है। वाबेटाइंफोन के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Android 2.24.18.16 बीटा अपडेट से पता चलता है कि लिस्ट सेक्शन में चैट फिल्टर का सेक्शन आने वाला है।
वाबेटाइंफो ने शेयर की जानकारी
वाबेटाइंफो की तरफ से अपकमिंग फिल्टर सेक्शन का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। चैट फिल्टर लिस्ट के टॉप राइट कॉर्नर में होगा। इस फिल्टर फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट और किसी भी चैट को आसानी से सर्च कर सकेंगे। चैट फिल्टर यूजर्स की पुरानी चैट को तलाशने में मदद करेगा। इसके आने के बाद यूजर्स को बार बार चैट लिस्ट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको बता दें कि यूजर्स केवल कस्टम चैट देखने के लिए ही लिस्ट द्वारा बनाए गए कस्टम फिल्टर का चयन कर सकेंगे। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि किसी दूसरी चैट पर जाए ही वे जरूरी चैट विंडो में पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें- BSNL के इस प्लान ने Jio-Airtel की बढ़ाई टेंशन, 300 दिन तक नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज