भारत समेत पूरी दुनिया में एक बार फिर मेटा की सर्विस कई घंटे के लिए ठप पड़ गई। बुधवार देर रात अचानक मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया। यह पहली बार नहीं था कि जब यूजर्स को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा। 2024 में कई बार ऐसा हो चुका है जब मेटा की सर्विसेस बाधित हुई हैं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के ग्लोबल आउटेज के बाद यूजर्स को ऐप को एक्सेस करने और परेशानी हुई। आउटेज के बाद भारी संख्या में यूजर्स ने अलग अलग प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर शिकायत भी की। अलग-अलग वेबसाइट्स के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी मेटा की सर्विस बंद होने की पुष्टि की।
डाउनडिटेक्टर ने की पुष्टि
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक फेसबुक के आउटेज को लेकर करीब एक लाख से अधिक ग्राहकों ने इसकी शिकायत की। वहीं इंस्टाग्राम को लेकर करीब 70 हजार से अधिक लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई । वहीं वॉट्सऐप को लेकर भी हजारों यूजर्स ने शिकायत की।
Meta ने किया ट्वीट
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के ग्लोबल आउटेज की समस्या बुधवार देर रात करीब 11.30 मिनट पर शुरू हुई। इस दौरान यूजर्स को ऐप को लॉगिन करने, मैसेज भेजने और मैसेज रिसीव करने में समस्या हुई। वॉट्सऐप की सेवाएं बाधित होते ही यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर इस समस्या को शेयर किया। आउटेज की वजह से वॉट्सऐप यूजर्स को दूसरे डिवाइस में अपने ऐप को लिंक्ड करने में भी समस्या हुई।
तीनों प्लेटफॉर्म पर एक साथ ग्लोबल आउटेज को लेकर मेटा की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया। इसमें कंपनी ने लिखा कि हमें पता है कि कुछ तकनीकी परेशानी होने की वजह से कुछ यूजर्स को ऐप्स तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश में लगे हैं। इस परेशानी के लिए मेटा ने अपने यूजर्स से माफी भी मांगी।
यह भी पढ़ें- Jio, Airtel, BSNL और Vi की मोहलत हुई खत्म, करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत