Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp ChatGPT हो गया अपडेट, अब सिर्फ वॉइस और फोटो से ही हो जाएगा सारा काम

WhatsApp ChatGPT हो गया अपडेट, अब सिर्फ वॉइस और फोटो से ही हो जाएगा सारा काम

अगर आप वॉट्सऐप में ओपनएआई के टूल ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। ओपनएआई ने अब WhatsApp ChatGPT में वॉइस और फोटो का सपोर्ट भी दे दिया है। अब आप वॉइस और फोटो के जरिए भी सवाल पूछ सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 06, 2025 7:12 IST, Updated : Feb 06, 2025 7:30 IST
WhatsApp, WhatsApp Feature, WhatsApp Update, WhatsApp New Feature, WhatsApp Upcoming Feature
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप में आया कमाल का अपडेट।

इंस्टेंट मैसेजिंग के मामले में वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा ऐप्लिकेशन है। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में AI टूल ChatGPT का सपोर्ट भी मिलता है। अगर आप वॉट्सऐप में चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं आपके लिए अच्छी खबर है। ओपनएआई ने वॉट्सऐप चैटजीपीटी को एक बड़ा अपडेट दे दिया है। यूजर्स अब वॉयस और फोटो इनपुट का सपोर्ट भी दे दिया गया है। मतलब अब आपके कई सारे काम बेहद आसानी से होने वाले हैं।

आपको बता दें कि WhatsApp ChatGPT में अब तक यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए ही एआई टूल से सवाल पूछ सकते थे लेकिन अब यह पहले से ज्यादा एडवांस हो गया है। ओपनएआई ने इस पर वॉयस और फोटो के जरिए सवाल जवाब पूछने की ताकत दे दी है। अब वॉट्सऐप चैटजीपीटी यूजर्स को अपने सवाल पूछने के लिए बार बार लिखना नहीं पड़ेगा।

ओपनएआई ने दी जानकारी

WhatsApp ChatGPT के इस बड़े अपडेट की जानकारी ओपनएआई ने अपने आफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करके दी। कंपनी की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक अब यूजर्स सिर्फ फोटो को अपलोड करके भी चैटजीपीटी से सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा वे वॉइस मैसेज से भी चैटजीपीटी से सवाल कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि आप WhatsApp ChatGPT से चाहे किसी भी फॉर्मेट में सवाल पूछें लेकिन आपको जवाब सिर्फ टेक्स्ट फॉर्मेट में ही मिलेगा। अगर आप अपने वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी से सवाल पूछना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले चैटजीपीटी का ऑफिशियल नंबर अपने फोन में सेव करना होगा। अगर आपको फोन नंबर नहीं मालूम है तो आप इस नंबर +1-800-242-8478 को सेव कर लें।

  1. चैटजीपीटी को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp अपने फोन में ओपन करें।
  2. अब आपको अपने कॉन्टैक्ट्स में जाकर चैटजीपीटी को सर्च करें।
  3. अब आपको ChatGPT ओपन करना होगा और चैट में अपना सवाल पूछना होगा। 
  4. सवाल पूछने के लिए आप टेक्स्ट, वॉइस या फिर फोटो किसी भी फॉर्मेट को अपना सकते हैं।

इस बात का रखें ध्यान

आपको बता दें कि चैटजीपीटी से अगर आप फोटो के जरिए कोई सवाल पूछते हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इमेज को प्रोसेसिंग लिए एआई टूल ओपनएआई के सर्वर पर इसे भेजेगा। ऐसे में आप अपनी पर्सनल या फिर कोई सेंसटिव कंटेंट वाली फोटो को प्रॉम्प्ट में देने से बचें

यह भी पढ़ें- Motorola का मुड़ने वाला फोन 54% तक हुआ सस्ता, Flipkart ने 256GB वाले फोन में की बड़ी कटौती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement