Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए बदल जाएगा कॉल करने का अंदाज, आ रहा यह खास फीचर

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए बदल जाएगा कॉल करने का अंदाज, आ रहा यह खास फीचर

Whatsapp के करोड़ों यूजर्स के लिए ऐप में नया फीचर आ रहा है। इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है। इसके आने के बाद से यूजर्स के लिए वाट्सऐप कॉलिंग और भी आसान हो जाएगी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 06, 2025 11:02 IST, Updated : Mar 06, 2025 11:02 IST
Whatsapp calling menu feature
Image Source : FILE वाट्सऐप कॉलिंग मैन्यू फीचर

WhatsApp में जल्द ही एक और जबरदस्त फीचर जुड़ने वाला है। यह फीचर ऐप के करोड़ों यूजर्स का कॉलिंग एक्सपीरियंस बदल देगा। वाट्सऐप के लिए इस फीचर को लंबे समय से टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर के जरिए ऐप के माध्यम से कॉल करना बेहद आसान हो जाएगा और आप अपने फेवरेट लोगों को एक साथ एक कॉल में सेलेक्ट कर सकेंगे। इसके लिए आपको ऐप से बाहर नहीं जाना होगा। इस फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है।

कॉलिंग मैन्यू फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप यूजर्स के लिए यह फीचर कॉल मैन्यू के नाम से जोड़ा जाएगा। WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.5.21 में इस फीचर को जोड़ा गया है। इस फीचर में यूजर्स को वाट्सऐप से कॉल करते समय पर्सनल चैट में ही ऑडियो और वीडियो कॉल का अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देगा। इसके अलावा कॉल में एक साथ कई लोगों को जोड़ने के लिए सेलेक्ट पीपल नाम का ऑप्शन भी मिलेगा। यूजर्स वीडियो या ऑडियो कॉल आइकन पर टैप करके किसी को कॉल कर सकेंगे।

वाट्सऐप का यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है। ऐसे में इसके जल्द लाए जाने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, कई ऐसे फीचर्स भी रहे हैं, जो बीटा वर्जन में तो दिखाई देते हैं लेकिन उन्हें स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट नहीं किया जाता है। वाट्सऐप के इस फीचर को कब रोल आउट किया जाएगा यह फिलहाल कंफर्म नहीं है। लेकिन इस फीचर के आने के बाद यूजर्स के लिए वाट्सऐप पर कॉलिंग और भी आसान हो जाएगी।

Meta का यह इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पूरी दुनिया में सबसे इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है। इस ऐप के करीब 300 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। ये फीचर्स यूजर्स की डिमांड और बदलती टेक्नोलॉजी के आधार पर ऐप में लाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें - 27 मार्च को भारत में लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement