Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp के करोड़ों यूजर्स की मौज, आया नया फीचर, बेहतर होगा चैटिंग एक्सपीरियंस

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स की मौज, आया नया फीचर, बेहतर होगा चैटिंग एक्सपीरियंस

WhatsApp में एक और नया फीचर आया है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। इस फीचर को सभी वाट्सऐप यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 06, 2024 22:03 IST, Updated : Dec 06, 2024 22:16 IST
WhatsApp New Feature
Image Source : FILE WhatsApp New Feature

WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसकी मुख्य वजह कंपनी इसमें लगातार नए फीचर्स जोड़ते रहती है। Meta के इस मैसेजिंग ऐप के लेटेस्ट अपडेट के साथ एक और नया फीचर जोड़ा गया है, जो यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा। कुछ समय पहले खबर आई थी कि वाट्सऐप का लुक बदलने वाला है। इस मैसेजिंग ऐप में अब टाइपिंग इंडिकेटर जोड़ा है, जो चैटिंग का एक्सपीरियंस बेहतर बना देगा।

नया फीचर चैटिंग बनाएगा इंटरेस्टिंग

वाट्सऐप के इस टाइपिंग इंडिकेटर फीचर में यूजर्स को मैसेज टाइप करते समय विजुअल साइन दिखाई देगा। यह फीचर वन-ऑन-वन या ग्रुप चैट्स दोनों में काम करेगा। हाल ही में कंपनी ने वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स फीचर को ऐप में जोड़ा था, जिसके जरिए यूजर्स वॉइस मैसेज का ट्रांसक्रिप्ट पढ़ सकते हैं। यह फीचर बोरिंग '...' वाली साइन की जगल विजुअल क्यू दिखाएगा। यह क्यू चैट विंडो के सबसे नीचे दिखाई देगा। इसमें सामने वाले यूजर के प्रोफाइल पिक्चर के साथ यह क्यू दिखेगा।

मौजूदा '...' वाला इंडिकेटर चैट विंडो के ऊपर में दिखता है। नया टाइपिंग इंडिकेटर चैट विंडो के नीचे की तरफ दिखेगा। यह क्यू बताएगा कि सामने वाला यूजर कुछ टाइप कर रहा है। इस फीचर को सबसे पहले अक्टूबर में कुछ बीटा टेस्टर को दिखा था। इस फीचर को अब सभी Android और iOS डिवाइस के लिए रोल आउट किया गया है। अगर, आपके फोन में यह अपडेट नहीं मिला है, तो आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा। यह फीचर फेजवाइस रोल आउट किया गया है। ऐसे में आपके रीजन में इसे आने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।

वाट्सऐप के जरिए स्कैम पर सरकार सख्त

WhatsApp के जरिए होने वाले स्कैम को लेकर सरकार सख्त है। MeitY ने वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta से इस पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी विंग I4C ने डिजिटल फ्रॉड से जुड़े 59,000 से ज्यादा वाट्सऐप अकाउंट पर बैन लगाया है। इस बात की जानकारी सरकार ने मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में दी है। सरकार ने अपनी नोटिस में Meta प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया ऐप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप से इसका जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें - एलन मस्क की स्टारलिंक का रास्ता साफ! सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement