Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Truth Social क्या है जिस पर पीएम मोदी ने बनाया अकाउंट, जानें इसकी पूरी डिटेल्स

Truth Social क्या है जिस पर पीएम मोदी ने बनाया अकाउंट, जानें इसकी पूरी डिटेल्स

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाया है। इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम ट्रुथ सोशल है। अकाउंट बनाने के बाद पीएम मोदी ने इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 19, 2025 19:17 IST, Updated : Mar 19, 2025 19:17 IST
Truth Social, DONALD Trump, Narendra Modi, what is truth social, pm modi joins truth social
Image Source : फाइल फोटो पीएम मोदी ने ट्रुथ सोशल में बनाया अकाउंट।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ट्रुथ सोशल पर अपना अकाउंट बनाया है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। Truth Social पर अकाउंट बनाने के बाद पीएम मोदी ने पहली पोस्ट के तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक तस्वीर शेयर की। पीएम मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीर 2019 के अमेरिकी दौरे की है जो कि ह्यूस्टन में ली गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रुथ सोशल में ट्रंप के साथ साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेंडी वेंस को भी फॉलो किया था। इस प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी के आते ही कुछ घंटों में उनके फॉलोअर्स की संख्या हजार के पार पहुंच गई थी। अमेरिकी रास्ट्रपति ट्रंप की तरफ से पीएम मोदी का एक पॉडकॉस्ट वीडियो ट्रुथ सोशल पर शेयर किया गया है। आइए आपको इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

चुनाव हारने के बाद लॉन्च हुआ ट्रुथ सोशल

आपको बता दें कि जो बाइडेन से राष्ट्रपति का चुनाव हारने के  बाद डोनाल्ड ट्रंक के फेसबुक और ट्विटर समेत कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया गया था। इसके बाद ही ट्रंप की तरफ से साल 2022 में ट्रुथ सोशल को लॉन्च किया था। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के काम करने का तरीका हू ब हू माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) की तरह है। इस प्लेटफॉर्म के यूजर्स को ट्रुथ और रिट्रुथ पोस्ट करने का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा  इसमें यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज भेजने का भी ऑप्शन दिया गया है।

बता दें कि ट्रुथ सोशल का मालिकाना हक ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के पास है। इस ग्रुप की करीब 57% हिस्सेदारी डोनाल्ड ट्रंप के पास है। इसके बाद ARC ग्लोबल इनवेस्टमेंट और कुछ दूसरे निवेशकों के पास कंपनी की बाकी हिस्सेदारी है। ट्रुथ सोशल में इस समय कुल फॉलोअर्स की संख्या करीब 92 लाख है। आपको बता दें कि एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग फाओ करते हैं।

यह भी पढ़ें- AC में सेट कर दें इतना टेम्परेचर, बिजली बिल बढ़ने की टेंशन पूरी तरह हो जाएगी खत्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement