Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. न तार का झंझट न राउटर की होगी जरूरत, Jio Air Fiber से मिलेगी 1Gbps तक स्पीड, जानें कीमत और इंस्टॉलेशन प्रॉसेस

न तार का झंझट न राउटर की होगी जरूरत, Jio Air Fiber से मिलेगी 1Gbps तक स्पीड, जानें कीमत और इंस्टॉलेशन प्रॉसेस

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल एनुवल जनरल मीटिंग यानी AGM में Jio Air Fiber को पेश किया था और अब कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है। जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि इसके जरिए वायरलेस तरीके से इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: April 29, 2023 8:20 IST
jio air fiber, jio air fiber plans, jio air fiber plans delhi, jio air fiber price, jio air fiber 5g- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रिलायंस आने वाले दो से तीन महीने के अंदर जियो एयर फाइबर को लॉन्च कर सकती है।

Jio Air Fiber 5g: टेक्नोलॉजी ने बहुत कुछ बदल दिया है। चाहे शॉपिंग हो या फिर पेमेंट करने के तरीके हो सब कुछ बदल गया है। इंटरनेट की दुनिया में भी टेक्नोलॉजी का बहुत असर पड़ा है। अभी लोग ऑफिस या घर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ब्राडबैंड लगवाते हैं। ब्राडबैंड का सिस्टम कुछ इस तरीके से होता है कि एक केबल के जरिए घर पर लगे राउटर तक इंटरनेट भेजा जाता है और फिर आप इसे इस्तेमाल कर पाते हैं लेकिन अब बहुत जल्द यह सिस्टम खत्म होने जा रहा है। जियो बहुत जल्द अपना जियो एयर फाइबर लॉन्च करेगा जिससे बिना तार के ही यूजर्स को रॉकेट की तरह धमाकेदार स्पीड मिलेगी।

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल एनुवल जनरल मीटिंग यानी AGM में Jio Air Fiber को पेश किया था और अब कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है। जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि इसके जरिए वायरलेस तरीके से इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही इसकी एक और खास बात यह है कि Jio Air Fiber में राउटर भी नहीं होगा। आप सिर्फ एक बटन की मदद से तेज इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं। 

Jio AirFiber में लगेगी सिम

मौजूदा समय में आप जिस तरह से राउटर के हॉटस्पॉट से नेट चला पाते हैं ठीक वैसे ही आप जियो एयर फाइबर की मदद से नेट चला पाएंगे। कंपनी का कहना है कि जियो एयर फाइबर पोर्टेबल राउटर के मुकाबले ज्यादा स्पीड देगा। जियो एयर फाइबर में जियो 5G एंटीना का उपयोग करेगी और यूजर्स को इसमें 5G सिम लगाना होगा। इसके बाद यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिल सकेगी। 

8K रेजोल्यूशन तक की मिलेगी क्वालिटी

बताया जा रहा है कि इंटरनेट की स्पीड आपके क्षेत्र में सिग्नल की स्ट्रेंथ पर निर्भर करेगा। जियो फाइबर की मदद से यूजर्स बड़ी ही आसनी से गेम खेल सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकेंगे और 8K रेजोल्यूशन तक के वीडियो प्ले कर सकेंगे।

एयरटेल-वोडाफोन को मिलेगी कड़ी टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में जियो एयर फाइबर इंस्टालेशन का काम शुरू हो सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। उम्मीद है कि जियो जून-जुलाई तक इसे लॉन्च कर सकती है।  इस डिवाइस के लॉन्च होने के बाद एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें- DSLR की भी नहीं पड़ेगी जरूरत! आ रहा है Realme का 200 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement