Vodafone Idea ने चुपके से अपने एक रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है। जुलाई में प्लान महंगा करने के महज 5 महीने के बाद ही कंपनी ने प्लान की कीमत बढ़ा दी है। बता दें जुलाई में तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्लान को 22 प्रतिशत तक महंगा किया था। इसका फायदा तीनों टेलीकॉम कंपनियों को मिला है। हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। हालांकि, कंपनियों के यूजरबेस को इसका नुकसान हुआ है। निजी कंपनियों के यूजर्स हर महीने लाखों की संख्यां में कम हुए है।
फिर से महंगा किया प्लान
Vi ने पिछले साल जून में 19 रुपये वाला डेटा पैक लॉन्च किया था। एक दिन की वैलिडिटी वाले इस डेटा पैक में यूजर्स को 1GB डेटा का लाभ मिलता था। जुलाई में कंपनी ने इस प्लान को 3 रुपये महंगा करते हुए इसकी कीमत 22 रुपये कर दी थी। अब एक बार फिर से इस प्लान की कीमत में 1 रुपये का चुपके से इजाफा कर दिया गया है। वोडाफोन-आइडिया का यह रिचार्ज प्लान अब 23 रुपये में मिल रहा है।
वोडाफोन आइडिया के पास इसके अलावा 26 रुपये वाला भी एक डेटा पैक है, जिसमें यूजर्स को 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है। Vi के ये दोनों डेटा पैक खास तौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जिनका डेली डेटा खत्म हो गया है और उन्हें इमरजेंसी में डेटा की जरूरत है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब कुमार मंगलम बिरला की कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में अचानक से बदलाव कर दिया हो।
दो और प्लान किए रिवाइज
इससे पहले भी कंपनी ने 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है। पहले इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 48 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती थी। कंपनी ने इसकी वैलिडिटी को अब कम करके 40 दिन कर दिया है। इसके अलावा 479 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में पहले मिलने वाली 56 दिनों की वैलिडिटी को कम करके 48 दिन कर दी है। इसके अलावा प्लान में मिलने वाले डेटा को भी 1.5GB से घटाकर 1GB कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Redmi Note 13 Pro+ 256GB हो गया इतना सस्ता? 200MP कैमरे वाले 5G फोन की औंधे मुंह गिरी कीमत