Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vodafone-Idea ने करोड़ों यूजर्स को दिया झटका, इस सस्ते प्लान में अब मिलेगा कम डेटा

Vodafone-Idea ने करोड़ों यूजर्स को दिया झटका, इस सस्ते प्लान में अब मिलेगा कम डेटा

Vodafone-Idea ने करोड़ों यूजर्स को झटका देते हुए अपने सस्ते रिचार्ज प्लान में बदलाव कर दिया है। यूजर्स को अब पहले के मुकाबले कम डेटा दिया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 14, 2024 17:28 IST
Vodafone Idea- India TV Hindi
Image Source : FILE Vodafone Idea

Vodafone Idea ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक बार फिर से बड़ा झटका दे दिया है। टेलीकॉम कंपनी ने अपने सस्ते रिचार्ज में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स को कम कर दिया है। अब यूजर्स को पहले के मुकाबले कम डेटा मिलेगा। कंपनी ने अपने 23 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को बदल दिया है। वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को पहले डेली 1.2GB डेटा मिलता था, जिसे अब घटा दिया गया है।

सस्ते प्लान का कम किया डेटा

वोडाफोन-आइडिया का यह 23 रुपये वाला प्रीपेड डेटा पैक उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें इमरजेंसी डेटा की जरूरत है। कंपनी के पास इस तरह के कई और डेटा पैक मौजूद हैं, जिनमें ज्यादा वैलिडिटी का लाभ मिलता है। वोडाफोन आइडिया ने अपने इस प्रीपेड डेटा पैक को पिछला साल नवंबर में लॉन्च किया था। जुलाई में मोबाइल टैरिफ बढ़ने के बावजूद कंपनी ने इस प्लान में कोई बदलाव नहीं किया था। वोडाफोन आइडिया के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। फंड की कमी की वजह से कंपनी ने अभी तक 5G सर्विस लॉन्च नहीं कर पाई है।

अब वोडाफोन-आइडिया ने अपने इस प्लान की कीमत तो नहीं बढ़ाए हैं, बल्कि इसमें मिलने वाले डेटा को कम कर दिया है। अब यूजर्स को इस 1 दिन की वैलिडिटी वाले सस्ते रिचार्ज प्लान में केवल 1GB डेटा मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान में 200MB कम डेटा देना शुरू कर दिया है। हालांकि, इससे यूजर्स को ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। यूजर्स चाहे तो 3 रुपये ज्यादा खर्च करके 1.5GB डेटा 1 दिन की वैलिडिटी ले सकते हैं।

Jio और Airtel का सस्ता डेटा पैक

Jio और Airtel अपने यूजर्स को 11 रुपये में 10GB हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, इन दोनों कंपनियों के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी महज 1 घंटे के लिए ही है। टेलीकॉम कंपनियों के छोटे रिचार्ज खास तौर ज्यादा मोबाइल डेटा इस्तेमाल किए जाने वाले चूजर्स के लिए डिजाइन किया है। जियो ने कल यानी 3 नवंबर को अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें - OnePlus जल्द लॉन्च करेगा 7000mAh बैटरी वाला धांसू फोन, कीमत से लेकर फीचर तक हुए लीक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement