Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. आज से महंगाई का 'डबल डोज', Vodafode-Idea के प्लान भी हुए महंगे, जानें किस रिचार्ज के लिए अब कितना होगा खर्च

आज से महंगाई का 'डबल डोज', Vodafode-Idea के प्लान भी हुए महंगे, जानें किस रिचार्ज के लिए अब कितना होगा खर्च

वोडाफोन आइडिया ने भी आज से अपने मोबाइल प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। Vi ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा एड-ऑन प्लान की दरों में 11 से 24 प्रतिशत तक की बढ़त की है। मंथली से लेकर एनुअल प्लान सभी महंगे कर दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 04, 2024 6:55 IST, Updated : Jul 04, 2024 7:04 IST
Vodafone Idea new prepaid plan
Image Source : FILE Vodafone Idea new prepaid plan

Airtel और Jio के बाद Vodafone-Idea (Vi) ने भी आज से अपने मोबाइल प्लान महंगे कर दिए हैं। वोडाफोन-आइडिया ने भी Airtel और Jio की तरह अपने कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की दरों में 11 से लेकर 24 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने अपने डेली डेटा वाले प्लान के साथ-साथ वैल्यू और डेटा ऐड-ऑन प्लान भी महंगे कर दिए हैं।

वोडाफोन आइडिया ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सुविधाओं से भरपूर प्लान की एक बेहतरीन श्रृंखला तैयार की है। शुरुआती स्तर के उपयोगकर्ताओं को समर्थन देने और बढ़ते उपयोग के साथ लगातार उच्च कीमतों को जोड़ने के अपने दर्शन पर कायम रहते हुए, इस स्तर के प्लान में बदलाव नाममात्र के हैं।” आइए, जानते हैं वोडाफोन-आइडिया के नए मोबाइल प्लान के बारे में...

Vodafone-Idea (Vi) के 28 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
28 दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 फ्री SMS 179 रुपये 199 रुपये
28 दिन डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS 269 रुपये 299 रुपये
28 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS 299 रुपये 349 रुपये

Vodafone-Idea (Vi) के 56 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
56 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS 479 रुपये 579 रुपये
56 दिन डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS 539 रुपये 649 रुपये

Vodafone-Idea (Vi) के 84 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
84 दिन 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 फ्री SMS 459 रुपये 509 रुपये
84 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS 719 रुपये 859 रुपये
84 दिन डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS 839 रुपये 979 रुपये

Vodafone-Idea (Vi) के 365 दिन वाले प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
365 दिन 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 फ्री SMS 1,799 रुपये 1,999 रुपये
365 दिन डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS 2,899 रुपये 3,499 रुपये

Vodafone-Idea (Vi) का मंथली प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
1 महीना डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS 319 रुपये 379 रुपये

Vodafone-Idea (Vi) के डेटा ऐड-ऑन प्लान

वैलिडिटी बेनिफिट्स पहले की कीमत नई कीमत
1 दिन 1GB डेटा 19 रुपये 22 रुपये
3 दिन 6GB डेटा 39 रुपये 48 रुपये

Vodafone-Idea (Vi) के पोस्टपेड प्लान

कनेक्शन बेनिफिट्स OTT पहले की कीमत नई कीमत
1 कनेक्शन 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS Disney+ Hotstar, SonyLIV, Sun NXT 401 451
1 कनेक्शन 90GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS Disney+ Hotstar, SonyLIV, Sun NXT 501 551
2 कनेक्शन 70GB + 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS Amazon Prime (6 महीने), Disney+ hotstar, SonyLIV, Sun NXT 601 701
4 कनेक्शन 140GB + 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS Amazon Prime (6 महीने), Disney+ hotstar, SonyLIV, Sun NXT 1001 1201

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement