Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. घटते यूजर्स से परेशान Vodafone Idea ने लॉन्च किए 150 रुपये से कम वाले दो सस्ते प्लान

घटते यूजर्स से परेशान Vodafone Idea ने लॉन्च किए 150 रुपये से कम वाले दो सस्ते प्लान

Vodafone Idea ने अपने लगातार घट रहे यूजर्स का सिम एक्टिव रखने के लिए दो सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। वोडाफोन-आइडिया के ये रिचार्ज प्लान 150 रुपये से कम कीमत में आते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 26, 2024 13:29 IST, Updated : Dec 26, 2024 13:29 IST
Vi, vodafone idea recharge
Image Source : FILE वोडाफोन आइडिया लिमिटेड

Vodafone Idea ने अपने लगातार कम हो रहे यूजर्स के बीच एक बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 150 रुपये से कम कीमत के दो सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। हाल में आई TRAI की नई रिपोर्ट में कंपनी के यूजर्स एक बार फिर से लाखों की संख्यां में कम हुए हैं। कंपनी अपनी नेटवर्क को इंप्रूव करने के लिए भी बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है। कंपनी ने देश के 17 टेलीकॉम सर्किल में लो स्केल पर 5G सर्विस भी लॉन्च की है। आइए, जानते हैं वोडाफोन-आइडिया के 150 रुपये से कम कीमत वाले दो सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में...

Vi का 128 रुपये वाला प्लान

वोडोफोन-आइडिया के इस सस्ते प्लान में यूजर्स को कुल 100MB डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 2.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर से लोकल और STD कॉल की सुविधा मिलेगा। साथ ही, कंपनी यूजर्स को 10 लोकल ऑन-नाइट मिनट कॉलिंग का लाभ दे रही है। यूजर्स रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक इस फ्री कॉलिंग का लाभ ले सकेंगे। Vi के इस प्लान में अन्य कोई फ्री सुविधा नहीं मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है। कंपनी ने इस प्लान को खास तौर पर सिम एक्टिव रखने के लिए पेश किया है।

Vi का 138 रुपये वाला प्लान

यह रिचार्ज प्लान 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में भी कुल 100MB फ्री डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 10 फ्री लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट का लाभ मिलेगा। कॉलिंग के लिए यूजर्स से 2.5 पैसा प्रति सेंकेंड का चार्ज लिया जाएगा। साथ ही, इसमें कोई फ्री SMS बंडल का लाभ नहीं मिलेगा।

वोडाफोन-आइडिया का यह रिचार्ज प्लान फिलहाल कर्नाटक टेलीकॉम सर्किल के यूजर्स के लिए लाया गया है। कर्नाटक के अलावा अन्य किसी टेलीकॉम सर्किल में वोडाफोन-आइडिया का यह रिचार्ज प्लान उपलब्ध नहीं है। TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए अलग से वॉइस कॉलिंग और SMS वाला रिचार्ज पेश करने के लिए कहा गया है। साथ ही, नई गाइडलाइंस में STV की वैलिडिटी को बढ़ाकर 365 दिनों तक कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - Airtel के करोड़ों यूजर्स को झटका, इस सस्ते प्लान की घटा दी वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement