वोडाफोन आइडिया लगातार नए नए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही है। अब कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 107 रुपये और 111 रुपये के दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। इससे पहले कंपनी ने 327 और 377 रुपये के रिचार्ज प्लान्स को पेश किया था। ग्राहकों की संख्या में मामले में जियो और एयरटेल से पीछे चल रही वीआई लगातार नए नए ऑफर्स अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ रही है। आइए जानते हैं कि आपको कंपनी के इन दो नए प्लान्स में क्या क्या ऑफर मिलते हैं।
वीआई के 107 रुपये के रिचार्ज प्लान और 111 रुपेय के रिचार्ज प्लान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता। अगर आपका काम सिर्फ कॉलिंग का है और ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं पड़ती तो आपके लिए ये दोनों प्लान्स किफायती और वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकते हैं।
107 रुपये वाले प्लान्स के फायदे
वोडाफोन आइडिया ने 107 रुपये का सबसे किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर को पूरे महीने के लिए 200 MB इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को 107 रुपये का टॉकटाइम दे रही है। इस प्लान में वॉयस कॉल करने पर 1 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। ग्राहकों को इसमें SMS की सुविधा नहीं दी जाती। अगर वैलिडिटी की बात करें तो वीआई का यह नया प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
111 रुपये वाले प्लान के फायदे
वीआई की तरफ से आने वाला दूसरा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 111 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहकों को 31 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें भी 107 रुपये वाले प्लान की ही तरह पूरी वैलिडिटी के लिए 200MB इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके साथ ही इसमें भी 111 रुपये का टॉक टाइम दिया जाता है। इसमें भी आपको वॉयस कॉल पर 1 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा। इस प्लान में भी वीआई एसएमएस की सुविधा नहीं देती है। यह प्लान उन लोगों के लिए नहीं है जो अनलिमिटेड डेटा चाहते हैं।