Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vodafone Idea ने बढ़ाई Airtel की टेंशन, इस शहर में लॉन्च की 5G सर्विस, दे रहा अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea ने बढ़ाई Airtel की टेंशन, इस शहर में लॉन्च की 5G सर्विस, दे रहा अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea ने आखिरकार अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। टेलीकॉम कंपनी ने भी Airtel और Jio की तरह ही यूजर्स को अपने कई प्लान के साथ अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा ऑफर किया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 19, 2025 14:04 IST, Updated : Mar 19, 2025 14:04 IST
Vodafone Idea 5G Service
Image Source : FILE वोडाफोन आइडिया 5G सर्विस

Vodafone Idea ने आखिरकार अपनी 5G सर्विस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने देश के 17 शहरों के सीमित क्षेत्रों में अपनी 5G सर्विस की शुरुआत की थी। अब कंपनी ने मुंबई टेलीकॉम सर्किल में रोल आउट कर दिया है।इस टेलीकॉम सर्किल में आने वाले मुंबई और उससे उपनगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुपरफास्ट 5G कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। कंपनी इस टेलीकॉम सर्किल में अपने कई रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। पिछले साल के आखिर में कंपनी ने घोषणा की थी कि 2025 में Vi की 5G सर्विस फेजवाइज रोल आउट की जाएगी। कंपनी ने इस दिशा में अब पहला कदम बढ़ा दिया है।

Vodafone Idea से पहले Jio और Airtel भारत में 5G सर्विस लॉन्च कर चुके हैं। ये दोनों कंपनियां 2022 से ही भारत में 5G सर्विस मुहैया करा रहे हैं। हाल में आई दूरसंचार विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 795 जिले में से 793 जिलों में 5G सर्विस पहुंच चुकी है। एयरटेल और जियो को भारत में सबसे तेज 5G रोल आउट करने का श्रेय जाता है। वोडाफोन-आइडिया की 5G सर्विस मुंबई के बाद जल्द दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों में रोल आउट की जाएगी।

इन प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड 5G

वोडाफोन आइडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई टेलीकॉम सर्किल में रहने वाले यूजर्स को Vi के 365, 349, 3599, 3799, 859, 979, 408 और 1198 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाएगा।

  • 365 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS के साथ डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा।
  • 349 रुपये वाले प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS के साथ डेली 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा।
  • 3599 और 3799 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS के साथ डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा। 3799 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को फ्री में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • 859 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS के साथ डेली 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा।
  • 979 रुपये वाले प्लान में भी 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS के साथ डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा।
  • 408 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS के साथ डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा। इस प्लान में SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • 1198 रुपये वाले प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS के साथ डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Garena Free Fire MAX के नए Redeem Codes, फ्री में मिल रहे Vouchers

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement