Vivo Y300 Plus 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। वीवो का यह फोन IP54 रेटेड है यानी पानी में भींगने या फिर धूल-मिट्टी पड़ने पर यह खराब नहीं होगा। यह स्मार्टफोन Y200 सीरीज को रिप्लेस करेगा। फोन में कंपनी ने 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी समेत कई धांसू फीचर्स दिए हैं। यह स्मार्टफोन Realme 13+ 5G, Redmi Note 13 Pro+ जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Vivo Y300 Plus 5G की कीमत
वीवो ने अपने इस मिड बजट स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 23,999 रुपये है और इसे सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के ई-स्टोर पर खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Vivo Y300 Plus 5G के फीचर्स
- Vivo Y सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
- यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स तक है।
- यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।
- इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
- फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
- Y सीरीज के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
- यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।
यह भी पढ़ें - Infinix के पहले Flip फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक, Samsung, Motorola की उड़ी नींद