Vivo ने पिछले दिनों भारत में Y200e 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी ने Y सीरीज में एक और फोन लॉन्च किया है, जो बजट प्राइस रेंज में आता है। इस फोन में 512GB स्टोरेज, 12GB RAM जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन की डिजाइन भी अच्छी है। वीवो Y सीरीज का यह स्मार्टफोन ब्रांड ने घरेलू बाजार में उतारा है। Vivo Y100 सीरीज के इस फोन को 28 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo Y100t 5G के फीचर्स
वीवो का यह फोन 6.64 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2388 पिक्सल है। इस फोन में LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Vivo का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB LPDDR5 RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वीवो का यह स्मार्टफोन 5G, 4G LTE, WiFi 6, Bluetooth 5.3, NFC, GPS और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
Vivo Y100t 5G की कीमत
वीवो का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इसे 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वीवो के इस फोन की शुरुआती कीमत CNY 1,449 (लगभग 17,560 रुपये) है। इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 1649 (लगभग 19,310 रुपये) और CNY 1,849 (लगभग 21,660 रुपये) है। इसे Far Mountain Green, Moon Shadow Black और Snowy White कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Vivo ने उड़ाई Redmi, Motorola की नींद! कम कीमत में लॉन्च किया स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर कहेंगे 'Wow'