Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo ने सबको किया हैरान, 7000 रुपये से कम में लॉन्च किया प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन

Vivo ने सबको किया हैरान, 7000 रुपये से कम में लॉन्च किया प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन

Vivo ने हैरान करते हुए 7000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो खास तौर पर अपने बेहतर कैमरा और हार्डवेयर वाले स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। Vivo Y सीरीज का यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी, USB Type C चार्जिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: March 12, 2024 16:57 IST
Vivo Y03- India TV Hindi
Image Source : VIVO Vivo Y03

Vivo ने Y सीरीज में सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो का यह स्मार्टफोन 7 हजार रुपये से भी कम कीमत में आया है। वीवो खास तौर पर अपने मिड और प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है, जिसमें दमदार कैमरा और हार्डवेयर फीचर मिलता है। Vivo Y03 के बारे में पिछले कुछ समय से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी। वीवो का यह स्मार्टफोन देखने में प्रीमियम लगता है और IP54 वाटर स्प्लैश और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आता है। Vivo का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर 2023 में लॉन्च हुए Vivo Y02 का अपग्रेड वर्जन है।

Vivo Y03 के फीचर्स

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन मिलता है।  Vivo Y03 में MediaTek Helio G85 4G प्रोसेसर दिया गया है। इस ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4X RAM और 128GB तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज फीचर मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन की रैम को भी 4GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।

इस बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। वीवो का यह फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डुअल 4G VoLTE सिम कार्ड, डुअल बैंड Wi-Fi समेत कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस बजट स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ एक QVGA कैमरा और LED फ्लैश बैक में मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस बजट फोन में 5MP का कैमरा मिलेगा।

कितनी है कीमत?

Vivo Y03 को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 4GB RAM + 64GB शुरुआती वेरिएंट की कीमत IDR 1,299,000 (लगभग 7,000 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप 4GB RAM + 128GB वेरिएंट IDR 1,499,000 (लगभग 8,000 रुपये) में आता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन - ग्रीन और ब्लैक में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें - BSNL ने घटाई इस सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी, यूजर्स हुए 'मायूस'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement