Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo X90 Series की भारत में हुई एंट्री, मिल रहा है शानदार कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी, कीमत भी करेगी इंप्रेस

Vivo X90 Series की भारत में हुई एंट्री, मिल रहा है शानदार कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी, कीमत भी करेगी इंप्रेस

अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं जिसमें तगड़े कैमरा फीचर्स मिलें तो Vivo X90 सिरीज आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस सिरीज के दोनों स्मार्टफोन को प्री बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 27, 2023 10:00 IST, Updated : Apr 27, 2023 10:00 IST
Vivo X90 Series, Vivo X90 Series Launch, Vivo X90, Vivo X90 Pro Launch
Image Source : फाइल फोटो वीवो ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के कैमरा सेक्शन में गजब के फीचर्स दिए हैं।

Vivo X90 Series in India: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने भारत में अपनी एक और प्रीमियम सिरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो ने बुधवार को भारत में X90 सिरीज को लॉन्च कर दिया है। Vivo X90 Series कंपनी की X80 सिरीज का सक्सेसर है। वीवो ने Vivo X90 सिरीज में भारत में Vivo X90 और Vivo X90 Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। वीवो की यह सिरीज पूरी तरह से कैमरा सेंट्रिक सिरीज है। कंपनी का दावा है कि X90 सिरीज के दोनो ही स्मार्टफोन DSLR लेवल की फोटो क्लिक करते हैं। 

अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं जिसमें तगड़े कैमरा फीचर्स मिलें तो  Vivo X90 सिरीज आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस सिरीज के दोनों स्मार्टफोन को प्री बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। आइए जानते हैं Vivo X90 सिरीज के स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और प्री बुकिंग की डिटेल जानकारी।

Vivo X90 Pro, Vivo X90: कीमत, उपलब्धता और ऑफर

Vivo X90 Pro, Vivo X90 की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। इन दोनों स्मार्टफोन को 5 मई से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के साथ साथ रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है। Vivo X90 Pro के 12GB/256GB वेरिएंट को 84,999 रुपये में वहीं X90 के 8GB/256GB वेरिएंट के लिए आपको 59,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। प्री-बुकिंग के दौरान SBI, ICICI, HDFC और IDFC बैंक्स पर 10 प्रतिशत तक के कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है।

Vivo X90 Pro, Vivo X90 के फीचर्स

Vivo X90 में यूजर्स को 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। बेहतर एक्सपीरियंस के लिए डिस्प्ले में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।  डिस्प्ले HDR10+ टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है जिससे आप इस स्मार्टफोन में ओटीटी कंटेंट का भी मजा ले सकते हैं। X90 Pro में 2K रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके डिस्प्ले में 452 PPI, 2160Hz PWM, HDR10+ और 300Hz टच सैंपलिंग रेट जैसे तगड़े और धांसू फीचर्स दिए गए हैं। 

प्रोसेसर और रैम: वीवो ने Vivo X90 Pro, Vivo X90 दोनो ही स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। X90 सीरीज में यूजर्स को 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाती है। 

कैमरा: कैमरा सेक्शन इन दोनों ही स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है। Vivo X90 में यूजर्स को रियल में ट्रिपल कैमरा स्लॉट दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसमें IMX866 सेंसर दिया गया है। प्राइमरी कैमरे का अपर्चर f/1.75 है। Vivo X90 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर भी दिया गया है। इसके फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया है। 

X90 Pro में भी यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस में दो कैमरे 50 मेगापिक्सल के जबकि एक कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसके फ्रंट में भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है। 

बैटरी फीचर्स: यूजर्स के उपयोग को ध्यान में रखते हुए वीवो ने Vivo X90 Pro, Vivo X90 में बड़ी बैटरी दी है।  X90 में 4810mAh की बैटरी और X90 Pro में 4870mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 120 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। 

यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक के किनारे ये बॉक्स क्यों रखे जाते है? इन्हें मामूली न समझें, जानें क्या होता है इनका काम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement