Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo x200 सीरीज का इंडिया लॉन्च हुआ कंफर्म, टीजर में दिखी कैमरे की पॉवर

Vivo x200 सीरीज का इंडिया लॉन्च हुआ कंफर्म, टीजर में दिखी कैमरे की पॉवर

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो अपने फैंस के लिए भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। वीवो की तरफ से Vivo X200 सीरीज का भारत में लॉन्च कंफर्म कर दिया गया है। कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका टीजर भी रिलीज कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: November 23, 2024 18:22 IST
Vivo X200, Vivo X200 Launch, Vivo X200 Launch in India, Vivo X200 price, Vivo X200 Camera Features- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वीवो भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो अपने भारतीय फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। कंपनी की तरफ से Vivo X200 सीरीज का लॉन्च कंफर्म कर दिया गया है। वीवो ने इस अपकमिंग नई स्मार्टफोन सीरीज के भारत में लॉन्चिंग के लिए एक टीजर भी जारी किया है। लीक्स की मानें तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में नवंबर के महीने तक लॉन्च कर सकती है। 

फिलहाल अभी वीवो की तरफ से इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि वीवो की तरफ से Vivo X200 को लेकर जारी किए गए वीडियो से एक बात साफ है कि यूजर्स को इसमें धमाकेदार कैमरा मिलने वाला है। अगर आप स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करते हैं तो आपको इसका कैमरा जमकर पसंद आने वाला है। 

स्मार्टफोन में होगा दमदार कैमरा 

आपको बता दें कि वीवो ने Vivo X200 सीरीज को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक वीडियो से यह पता चलता है कि जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दिखाई दे सकता है। 

आपको बता दें कि वीवो की तरफ से जो टीजर रिलीज किया गया है उसमें Vivo X200 के कैमरा पर फोकस किया गया है। कंपनी ने वीडियो पर स्मार्टफोन के कैमरा जूम पॉवर को दिखाते हुए चांद की फोटो लेते हुए दिखाया गया है। इससे यह साफ होता है कि इसमें आपको एक पॉवरफुल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। 

Vivo X200 में होंगे धमाकेदार फीचर्स

Vivo X200 सीरीज के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच का एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। सीरीज के प्रो मॉडल में आपको 6.78 इंच का LTPO एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स में यूजर्स को 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलेगी। 

सीरीज में मिलने वाले कैमरा सेक्शन की बात करें तो Vivo X200 और X200 Pro मॉडल में प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP का होगा। वहीं इनमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन में मिलने वाले टेलिफोटो सेंसर का साइज अलग-अलग होगा। दोनों ही स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेस मॉडल में आपको 5800mAh की बैटरी मिलेगी जबकि प्रो मॉडल में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। बेस मॉडल को 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ लाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- 256GB वाले Redmi Note 13 5G की कीमत में बड़ी गिरावट, Flipkart में धड़ाम हुई कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement